चार सौ ग्राम पंचायतों के प्रधानों ने ली शपथ

ग्राम पंचायत सदस्यों को भी शपथ दिलाई गई वर्चुअल तरीके से आयोजित किया गया था कार्यक्रम

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 11:42 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 11:42 PM (IST)
चार सौ ग्राम पंचायतों के प्रधानों ने ली शपथ
चार सौ ग्राम पंचायतों के प्रधानों ने ली शपथ

जागरण संवाददाता, देवरिया : कोरम के अभाव में शपथ लेने से वंचित रहे जिले के चार सौ ग्राम पंचायतों में शुक्रवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। वर्चुअल माध्यम से ग्राम प्रधानों व ग्राम पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई गई। इसके पूर्व 26 मई को कुल 1185 ग्राम पंचायतों में 785 ग्राम पंचायतों में प्रधानों व ग्राम पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई गई थी।

भाटपाररानी संवाददाता के अनुसार, विकास खंड के 22 ग्राम पंचायतों में शुक्रवार को प्रधानों व ग्राम पंचायत सदस्यों को वर्चुअल शपथ दिलाई गई। खंड विकास अधिकारी डा.संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि कल्यानी, पड़री उमन, फुलवरिया, भरौली, टीकमपार, मालीछापर, भठवा तिवारी, अहिरौली तिवारी, बनकटा शंभू, सिरसिया मिश्र, भठवा पांडेय, जैतपुरा सहित 22 गांव में सचिवों के माध्यम से वर्चुअल शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके बाद खंड विकास अधिकारी ने शपथ दिलाई। बैतालपुर संवाददाता के अनुसार, विकास खंड के 39 ग्राम पंचायतों में प्रधानों ने शपथ ली। सूर्यपुरा गांव के प्रधान राधेश्याम व ग्राम पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई गई। इसके अलावा भटनी, सलेमपुर, भागलपुर, लार, गौरीबाजार, रुद्रपुर, बरहज, देवरिया सदर, भलुअनी आदि ब्लाकों के ग्रामों में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।

-

पूर्व मंत्री के पुत्र समेत सोलह प्रधानों ने ली शपथ

चित्र परिचय18डीईओ-2जेपीजी। जागरण संवाददाता, पथरदेवा, देवरिया: पथरदेवा ब्लाक के 16 ग्राम पंचायतों के प्रधानों व ग्राम पंचायत सदस्यों को शुक्रवार को वर्चुअल माध्यम से पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। शपथ लेने वालों में पूर्व मंत्री स्व. रविद्र किशोर शाही के पुत्र व पकहां गांव के नवनिर्वाचित प्रधान मुरारी मोहन शाही भी शामिल रहे।

खंड विकास अधिकारी आलोक सिंह की देखरेख में वर्चुअल माध्यम से शपथ ग्रहण की कार्रवाई पूरी की गई। शपथ लेने वाले नवनिर्वाचित प्रधानों में पकड़ी बाबू-धर्मेंद्र राव, रामपुर अवस्थी-रमेश प्रसाद गोंड, उदयपुरा-पूजा मिश्रा, तुर्कपट्टी-सत्येंद्र, कौला मुंडेरा-विजय कुमार मौर्य, पिपरा-शमरधू सिंह, रामपुर शुक्ल-लक्ष्मीना देवी, महुअवा खुर्द-प्रियंका देवी, सुंदरपुर-बेबी देवी, कोटवामिश्र- सुमित्रा देवी, फरेंदा-बबीता, मलघोट विरैचा-अनिता, मुरारछापर-मीना देवी, घुडीकुंड कला-भगमानी देवी व चक जगवंदन उर्फ मिश्रली-उर्मिला देवी शामिल रहे। वर्चुअल कार्यक्रम में एडीओ पंचायत राजेश राय, ग्राम पंचायत सचिव सत्यप्रकाश राय, आफताब आलम, पंकज तिवारी, लल्लन प्रसाद, सुशील श्रीवास्तव, जेपी यादव, आशुतोष मिश्र, संजय सिंह व नर्वदेश्वर व ज्योति स्वरूप, संजय सिंह आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी