जर्जर तार व खंभों के भरोसे बिजली आपूर्ति

लगातार बेपटरी होती जा रही शहर की बिजली व्यवस्था एलटी लाइन में फाल्ट होने से आए दिन ठप हो रही बिजली आपूर्ति

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 12:10 AM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 12:10 AM (IST)
जर्जर तार व खंभों के भरोसे बिजली आपूर्ति
जर्जर तार व खंभों के भरोसे बिजली आपूर्ति

जागरण संवाददाता, देवरिया : शहर की बिजली व्यवस्था लगातार बेपटरी होती जा रही है। जर्जर संसाधनों से शहर में बिजली आपूर्ति की जा रही है। आए दिन फाल्ट होने से बिजली आपूर्ति ठप हो रही है।

शहर की आबादी लगभग डेढ़ लाख है। 25 वार्डो में बंटा है, शहर में भटवलिया, नाथनगर, रामलीला मैदान व पुरवा विद्युत उपकेंद्र से बिजली आपूर्ति की जाती है। पहले से लगे एलटी लाइन (लो टेंशन लाइन) के तार जर्जर हो चुके हैं। कोतवाली रोड, न्यू कालोनी रोड, सीसी रोड, कस्तूरबा गांधी विद्यालय रोड समेत अन्य मोहल्लों में लगे एलटी लाइन के नंगे तार में फट्ठा तक नहीं बंधा है, इससे तार आपस में ही चिपक जाते हैं। फाल्ट की संख्या बढ़ जाती है। प्लास्टिक कोटेड केबल भी जर्जर हो चुके हैं। इससे केबिल भी ब्लास्ट हो रहे हैं।

प्लास्टिक कोटेड केबल स्टोर में भी नहीं समय से उपलब्ध हो पा रहा है, किसी तरह केबल को ठीक कर बिजली आपूर्ति दी जा रही है। शहर के भुजौली कालोनी, सीसी रोड, राघव नगर, सुर्ती हट्टा, मोती लाल रोड समेत अन्य मोहल्लों में भी तार में पौधों की लताएं लिपटी हैं, लेकिन इसको लेकर जिम्मेदार गंभीर नहीं है। इससे हादसा भी होने की संभावना बनी रहती है। जर्जर तार से हर रोज परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा लो वोल्टेज के कारण नागरिक परेशान हैं। अधिकारियों को जानकारी देने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।

दारा यादव

निवासी सीसी रोड दशकों पुराने जर्जर के चलते फाल्ट की समस्या बनी रहती है। कई बार तार बदलने के लिए अधिकारियों से मुलाकात भी किया गया, लेकिन अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।

सत्येंद्र ठाकुर

निवासी राघव नगर संसाधन जर्जर हो चुके हैं, तार व खंभे बदलने के लिए कई बार अधिकारियों से मुलाकात की गई। आए दिन तार टूटकर गिर जाते हैं, जिससे हादसा होने का हमेशा खतरा रहता है। श्याम मोहन गुप्ता

निवासी सुर्ती हट्टा रोड फाल्ट की समस्या बढ़ी है, जर्जर तारों पर लोड भी ज्यादा है, आए दिन बिजली आपूर्ति ठप हो रही है। विभाग को जल्द से जल्द तार को बदल देना चाहिए।

रमेश बरनवाल

निवासी मोतीलाल रोड

--

जर्जर तार बदलने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। पुनरुत्थान योजना के तहत तार बदले जाएंगे। ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ा दी जाएगी। इससे बिजली आपूर्ति करने में दिक्कतें कम आएंगी।

जीसी यादव

अधीक्षण अभियंता

chat bot
आपका साथी