टूटी सड़क व जलभराव, लोगों को घर से निकलना मुश्किल

25 दिन पूर्व हुए बारिश से अभी भी मोहल्ले में कई जगहों पर है जलभराव बिजली व्यवस्था बदहालबांस-बल्ली के सहारे घर तक ले गए हैं केबल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 11:48 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 11:48 PM (IST)
टूटी सड़क व जलभराव, लोगों को घर से निकलना मुश्किल
टूटी सड़क व जलभराव, लोगों को घर से निकलना मुश्किल

जागरण संवाददाता, देवरिया : शहर के आम्बेडकर नगर वार्ड के नागरिक गांव से भी बदतर जिदगी जीने को मजबूर हैं। टूटी सड़कें और जलभराव से लोग परेशान हैं। बिजली व्यवस्था भी बेहतर नहीं है। पोल लगे हैं, लेकिन उन पर तार नहीं लगाया गया है। ऐसे में लोग घरों को उजाला करने के लिए बांस-बल्लियों पर केबल से बिजलीघर तक ले गए हैं।

आम्बेडकर नगर वार्ड की आबादी लगभग 12 हजार है। 6100 मतदाता हैं। यहां की स्थिति बदतर हो गई है। 25 दिन पूर्व हुए मूसलधार बारिश से अभी भी लगभग दो दर्जन घरों के सामने पानी जमा है। लोगों को पानी के रास्ते ही घर से बाहर निकलना पड़ रहा है।

मोहल्ले के संतोष पासवान, दिलीप कनौजिया, रिटू, लक्ष्मण, गुड्डू के परिवार के लोग सर्वाधिक परेशान हैं। रिटू के दरवाजे पर पंपिंग सेट लगाकर पानी निकाला जा रहा है। नगर पालिका की तरफ से पानी निकालने के लिए एक पंपिंग सेट लगाया गया है। मोहल्ले की जल निकासी की व्यवस्था भी बेहतर नहीं है। कई जगह नालियां टूट गई हैं और जाम हैं। वकील सिंह के घर की तरफ जाने के लिए सड़क निर्माण को दो साल पहले नगरपालिका ने बजट पास करते हुए टेंडर कर दिया, लेकिन आज तक वह सड़क नहीं बन पाई है। जलभराव के चलते लोग परेशान हैं। विजय पाल के घर से मैरेज हाल तक सड़क ही नहीं है, लोग वाहन मुख्य मार्ग पर खड़ा करते हैं। प्रमोद राय के घर के सामने पानी बह रहा है। चकियवा ढाला से भीखमपुर रोड जाने वाली सड़क टूट गई है, जिससे आने-जाने में लोगों को परेशानी हो रही है। वार्ड के कई मोहल्लों में विद्युतीकरण नहीं हुआ है, जिसके चलते लोग अपने घरों तक बांस-बल्ली के सहारे बिजली ले गए हैं, कई बार कहने के बाद भी जिम्मेदार गंभीर नहीं हो रहे हैं। पवन पासवान

वार्डवासी जल निकासी का इंतजाम नहीं है। इससे चकियवा ढाला के समीप से मोहल्ले में जाने वाली सड़क पर पानी इकट्ठा हो रहा है। पानी जमा होने से सड़क भी टूट रही है। अंकित पांडेय

नागरिक इंटरलाकिग सड़क टूट गई है, मोहल्ले में जलभराव होने से संक्रामक बीमारियों के फैलने का डर है, बावजूद इसके नगर पालिका व जिला प्रशासन के अधिकारी गंभीर नहीं हो रहे हैं। अवनीश शुक्ला

नागरिक नालियों के टूटने से गंदा पानी सड़क पर फैल रहा है, जल निकासी का बेहतर इंतजाम होना चाहिए। रुकमिणी देवी

नागरिक टूटी सड़कों के निर्माण के लिए मेरे द्वारा नगर पालिका में प्रस्ताव दिया गया है। जलभराव को देखते हुए पंपिग सेट लगाकर पानी निकाला जा रहा है। अन्य व्यवस्थाएं भी जल्द ही बेहतर कर दी जाएंगी। श्यामसुंदर कनौजिया

सभासद, आम्बेडकर नगर मोहल्ले के कुछ घरों के पास जलभराव है, पंपिग सेट लगाकर पानी निकाला जा रहा है। सड़क व बिजली व्यवस्था बेहतर करने के लिए काम किया जा रहा है। बजट का अभाव है, बजट मिलते ही व्यवस्था बेहतर कर दी जाएगी। रोहित सिंह

अधिशासी अधिकारी

नगर पालिका, देवरिया

chat bot
आपका साथी