अब रजिस्ट्रेशन से मिलेगी मुक्ति, किसी भी केंद्र पर लगवा सकेंगे टीका

पायलट प्रोजेक्ट के तहत 21 से 30 जून तक पांच ब्लाकों में लगेगा टीका

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 11:31 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 11:31 PM (IST)
अब रजिस्ट्रेशन से मिलेगी मुक्ति, किसी भी केंद्र पर लगवा सकेंगे टीका
अब रजिस्ट्रेशन से मिलेगी मुक्ति, किसी भी केंद्र पर लगवा सकेंगे टीका

जागरण संवाददाता, देवरिया: टीकाकरण के स्लाट बुकिग के लिए परेशान लोगों के लिए खुशखबरी है। ऐसे लोगों को अब आनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कराना पड़ेगा। पायलट प्रोजेक्ट के तहत 21 जून से जिले में पांच विकास खंडों व एक अर्बन क्षेत्र के गांवों में स्वास्थ्यकर्मी टीका लगाएंगे। इसके लिए 18 से 44 साल व 45 वर्ष से अधिक उम्र की बाध्यता नहीं रहेगी। एक जुलाई से 18 साल से अधिक उम्र के लोग अब एक ही केंद्र पर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद सीधे टीका लगवा सकेंगे।

जिले में पांच ब्लाकों में लार, भाटपाररानी, रुद्रपुर, गौरीबाजार, देसही देवरिया व एक अर्बन क्षेत्र चकियवा ढाला क्षेत्र को चुना गया है। इन ब्लाक क्षेत्र के गांवों में एक तरफ से कलस्टर बनाकर गांवों में लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। 30 जून तक गांवों में टीकाकरण होगा उसके बाद एक जुलाई से गांवों में सामान्य रूप से सभी को टीका लगाया जाएगा। इसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है। इसके तहत 18 साल से अधिक उम्र का कोई भी वयस्क कहीं भी टीका लगवा सकता है। इससे टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करने में आसानी होगी। इससे टीकाकरण में तेजी भी आएगी और अधिकतर लोग सुरक्षित होंगे। सीएमओ डा. आलोक पांडेय ने कहा कि 21 से 30 जून तक पायलट प्रोजेक्ट के तहत 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को पांच ब्लाक व एक अर्बन क्षेत्र के गांवों में कोरोना का टीका लगाया जाएगा। एक जुलाई से 18 साल से अधिक उम्र का कोई भी बालिग कहीं भी किसी केंद्र पर टीका लगवा सकता है।

chat bot
आपका साथी