बारहवीं में आकांक्षा व दसवीं में अनिल ने किया स्कूल टॉप

12 वीं के आकांक्षा सिंह 92.75 तथा हाईस्कूल के अजय कुमार यादव ने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 12:11 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 12:11 AM (IST)
बारहवीं में आकांक्षा व दसवीं में अनिल ने किया स्कूल टॉप
बारहवीं में आकांक्षा व दसवीं में अनिल ने किया स्कूल टॉप

जागरण संवाददाता, सलेमपुर, देवरिया: शनिवार की दोपहर बाद आईसीएसई (10वीं) और आईसीएससी (12वीं) कक्षाओं की घोषित परीक्षा फल में नगर के एक मात्र लिटिल फ्लावर स्कूल के सभी छात्र उत्तीर्ण रहे। इसमें 12 वीं के आकांक्षा सिंह 92.75 तथा हाईस्कूल के अजय कुमार यादव ने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया। परीक्षा फल को लेकर बच्चों में काफी उत्साह दिखा। इंटरमीडिएट में जहां प्रथम व द्वितीय स्थान पर बालिकाओं का जज्बा कायम रहा।

घोषित परीक्षाफल में बारहवीं में 75 छात्रों में सभी उत्तीर्ण रहे। विज्ञान वर्ग की परीक्षा में आकांक्षा सिंह ने 92.75 अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त की है। मानसी बरनवाल 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान, लव कुशवाहा व सौम्या बरनवाल 91.25 प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त की है। कुश कुशवाहा व राबिया हसन लारी 91प्रतिशत प्राप्त कर चौथा स्थान व तृप्ति कुशवाहा 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पांचवा स्थान प्राप्त की है। वहीं 12 वी कामर्स में सचिन सिंह 89.5, विशेष कुमार मिश्र 88, उन्नति मणि तिवारी 87.75, लैबा फातिमा 87.25 व अदिति जायसवाल ने 85.75 प्रतिशत अंक प्राप्त की है।

हाईस्कूल में अजय कुमार यादव 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया। इसी तरह अंजू चौरसिया और कुमार गौरव ने 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान, आंजनेय शाही व अनिकेत वर्मा ने 95.8 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। श्रुति सिंह, ईवामारिया एलिजाबेथ, पुष्पराज यादव, सचिन यादव व मुहम्मद आफाक खां ने 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चौथा स्थान, अम‌र्त्य कृष्ण त्रिपाठी 95.4 अंक प्राप्त कर कालेज में पांचवा स्थान प्राप्त किया है। प्रधानाचार्य फादर जुविश थॉमस ने बताया कि 10 वी व 12वी का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा है। वहीं हिदी के प्रवक्ता अरविद त्रिपाठी ने बताया कि 12वीं में टॉप टेन छात्रों में अधिकांश हिदी में टॉप किये हैं। उन्होंने विद्यालय पहुंचे उत्तीर्ण छात्रों को मिठाई खिलाकर बधाई दी।

chat bot
आपका साथी