बढ़ी जागरूकता, 5733 लोगों ने लगवाया कोरोना का टीका

रजिस्ट्रेशन कराकर केंद्र पर पहुंच टीका लगवाने की लगी है होड़ कोरोना संक्रमण के दौर में समझ में आया टीका का महत्व

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jun 2021 12:39 AM (IST) Updated:Tue, 08 Jun 2021 12:39 AM (IST)
बढ़ी जागरूकता, 5733 लोगों ने लगवाया कोरोना का टीका
बढ़ी जागरूकता, 5733 लोगों ने लगवाया कोरोना का टीका

जागरण संवाददाता, देवरिया: कोरोना टीकाकरण को लेकर लोग पूरे उत्साह के साथ टीकाकरण केंद्रों पर पहुंच रहे हैं और टीका लगवा रहे हैं। युवाओं में टीकाकरण को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। 106 केंद्रों पर 5733 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। टीकाकरण का कुल लक्ष्य 12650 रखा गया था। टीकाकरण का कुल फीसद 45.32 रहा। 18 वर्ष से 44 वर्ष के बीच 1972 लोगों को प्रथम डोज कोरोना का टीका लगाया गया। 45 वर्ष से अधिक उम्र के बीमार 2270 लोगों को वैक्सीन का प्रथम डोज, 184 को द्वितीय डोज व 60 वर्ष से ऊपर 1087 को प्रथम डोज व 214 लोगों को द्वितीय डोज दिया गया। इस बीच दो हेल्थ केयर वर्कर को प्रथम डोज व एक को द्वितीय डोज लगाया गया। दो फ्रंट लाइन वर्करों को प्रथम डोज, एक को द्वितीय डोज दिया गया। एक हेल्थ केयर वर्कर को प्रथम डोज व दो को द्वितीय डोज दिया गया। सीएमओ डा. आलोक पांडेय ने बताया कि लोग पूरे उत्साह के साथ टीकाकरण करा रहे हैं। कोरोना संक्रमण के बीच लोग टीके के महत्व को समझ रहे हैं। अपनी बारी आने पर टीकाकरण जरूर कराएं। यह सुरक्षा कवच है। कोरोना महामारी से लड़ने के लिए टीकाकरण जरूरी

देवरिया: नेहरू युवा केंद्र की तरफ से इजरही गांव में कोरोना टीकाकरण व बचाव के लिए सोमवार को जागरूकता अभियान चलाया गया। डा.राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ के प्रशिक्षु डा.अविनाश त्रिपाठी ने टीकाकरण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कहा कि इस महामारी से लड़ने के लिए टीकाकरण सबसे जरूरी है। इसको लेकर किसी प्रकार का भ्रम न पालें। अफवाहों से बचते हुए खुद टीकाकरण कराएं व स्वजन का भी टीकाकरण कराएं । यह टीका पूरी तरह सुरक्षित व स्वास्थ्य के लिए हितकर है। युवा स्वयंसेवक शुभम त्रिपाठी ने कहा कि हम सभी का यह नैतिक दायित्व है कि गांव व मोहल्ले के लोगों को कोरोना से लड़ने के लिए तैयार रखें। इस दौरान हौसिला देवी, चंपा देवी, आकाश निषाद, विकास, सिटू, एजाज, भानमती, सुशील, नफीस अहमद आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी