मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में 4705 मरीजों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

67 केंद्रों पर मेले का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 12:19 AM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 12:19 AM (IST)
मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में 4705 मरीजों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में 4705 मरीजों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

जागरण संवाददाता, देवरिया: जिले के सीएचसी व पीएचसी पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन रविवार को किया गया। इस दौरान कुल 4705 मरीजों का उपचार किया गया और उन्हें दवाइयां वितरित की गई।

इस दौरान 149 चिकित्साधिकारियों एवं 537 पैरामेडिकल कर्मियों की ड्यूटी लगाई गइ थी। आरोग्य मेले में कुल 153 आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाया गया। आरोग्य मेले में 25 लोगों का एंटीजन किट से जांच किया गया। जिसमें एक भी रिपोर्ट पाजिटिव नहीं आई। स्वास्थ्य मेले का सीएमओ डा. आलोक पांडेय, एसीएमओ डा. संजय चंद, एसीएमओ डा. बीपी सिंह,एसीएमओ डा. सुरेन्द्र सिंह, एसीएमओ डा. राजेन्द्र प्रसाद, डा. सुरेन्द्र चौधरी ने दौरा किया। खुखुंदू संवाददाता के अनुसार नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुखुंदू में पांच माह बाद रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न रोगों के 23 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर किया गया। मेले में कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात मिले। स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ चिकित्साधिकारी डा सुनील कुमार ने फीता काटकर किया। गर्भवती की जांच भी हुई। इसके साथ ही टीबी, सुगर, आख, कान, दांत सहित विभिन्न बीमारियों की जांच टीम द्वारा की गई। इस दौरान डा. जेपी मौर्य, डा. राजीत यादव ,फार्मासिस्ट संजय राय, अभिनाश राय, बीएन चौरसिया, मिथिलेश, विश्वेन्द्र ,गुंजन, वंदना आदि मौजूद रही। करौंदी बाजार संवाददाता के अनुसार नगर पंचायत बरियारपुर के नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया । स्वास्थ्य मेला मे आये हुए 105 मरीजों का डा. विनित कुमार, डा. मधुसुदन मिश्र व डा. सीमा यादव द्वारा परीक्षण किया गया और फार्मासिस्ट इरसाद अली व अन्य द्वारा दवा का वितरण किया गया। यहां पर 16 लोगों का एंटीजन टेस्ट भी किया गया। सभी रिपोर्ट निगेटिव रहा।

chat bot
आपका साथी