10 तत्काल टिकट के साथ धंधेबाज को सीआइबी ने दबोचा

16 हजार रुपये कीमत का टिकट लैपटाप आदि बरामद हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 12:04 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 12:04 AM (IST)
10 तत्काल टिकट के साथ धंधेबाज को सीआइबी ने दबोचा
10 तत्काल टिकट के साथ धंधेबाज को सीआइबी ने दबोचा

देवरिया: भटनी के सीआइबी प्रभारी अरविद यादव ने कप्तानगंज आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी मुकेश कुमार सिंह के साथ शनिवार को कुशीनगर जिले के गंगुआ बाजार स्थित मां इन्फार्मेशन सेंटर दुकान पर छापेमारी कर सुशील मिश्र पुत्र लक्ष्मण निवासी बसडीला खुर्द थाना पटहेरवा कुशीनगर के पास से 10 तत्काल टिकट बरामद किया। 16 हजार रुपये कीमत का टिकट, लैपटाप आदि बरामद हुआ। ससुराल आए युवक की सड़क हादसे में मौत

देवरिया: सदर कोतवाली क्षेत्र के सोंदा गांव निवासी अवधेश यादव 32 पुत्र हवलदार की ससुराल रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के जरौरा बाजार में है। वह शुक्रवार को अपनी ससुराल जाने के लिए निकला और खोराराम में दाढ़ी बनवाया। यहां से वह बाइक से ससुराल के लिए निकला। अभी वह कुछ दूर पहुंचा था कि ट्रैक्टर ने उसे रौंद दिया। जिससे उसे गंभीर चोटें आई। इलाज के लिए ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया। रेस्टोरेंट कर्मी को पीटा

देवरिया: शहर के भटवलिया चौराहा के समीप एक रेस्टोरेंट में चंदन पांडेय 20 पुत्र मोती पांडेय की कुछ युवकों ने पिटाई कर दी। कोरोना क‌र्फ्यू के दौरान कुछ युवक उसे जबरदस्ती सामान की मांग करने लगे। मना करने पर उसकी युवकों ने पिटाई कर दी। 400 बंदियों को जेल में लगा टीका देवरिया: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिला जेल में 400 बंदियों को कोरोना रोधी टीका लगाया गया। यहां डा. संजय गुप्ता के साथ जिला अस्पताल से स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही। एक दिन पूर्व भी यहां 400 बंदियों को टीका लगाया गया। छह बंदियों को सुरक्षा बैरक में रखा गया देवरिया: जिला कारागार में छह बंदियों को अलग सुरक्षा बैरक में रखा गया है। सूत्रों के अनुसार इन सभी के पास से अलग-अलग तिथियों में मोबाइल आदि सामग्री बरामद हुई थी। जेलर राजकुमार ने जेल में सख्ती बढ़ा दी है। वह लगातार व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने में लगे हैं।

नवागत डिप्टी जेलर ने कार्यभार संभाला देवरिया: जिला कारागार में नवागत डिप्टी जेलर किशोर कुमार दीक्षित दिन में तीन बजे जिला कारागार पहुंचे और कार्यभार ग्रहण कर लिए। वह सहारनपुर से स्थानांतरित होकर आए हैं। बंदियों को सुविधाएं मिले इसके लिए प्रयास किया जाएगा। जेल में गोलबंदी नहीं चलने दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी