बारिश से लड़खड़ाई बिजली व्यवस्था

शहर के रामलीला मैदान में इंसुलेटर पंचर होने से ठप रही आपूर्ति सिविल लाइन साकेतनगर समेत कुछ मोहल्लों में भी प्रभावित रही बिजली

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 11:59 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 11:59 PM (IST)
बारिश से लड़खड़ाई बिजली व्यवस्था
बारिश से लड़खड़ाई बिजली व्यवस्था

जागरण संवाददाता, देवरिया:

शुक्रवार की रात आई तेज हवा के बीच बारिश के चलते शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों की बिजली व्यवस्था लड़खड़ा गई। हालांकि कर्मचारियों के प्रयास से शहर की बिजली आपूर्ति तो बहाल कर दी गई, लेकिन ग्रामीण अंचलों में बिजली आपूर्ति बहाल करने में कर्मचारियों को समय लगा। दोपहर बाद तक हर जगह का फाल्ट ठीक कर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई।

रात को 11 बजे अचानक मौसम बदल गया। तेज हवा के बीच मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। तेज हवा व बारिश के चलते बिजली आपूर्ति लड़खड़ा गई। शहर के रामलीला मैदान में इंसुलेटर के पंचर हो जाने के चलते दो घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही। कर्मचारियों के प्रयास से बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी। जबकि शहर के साकेत नगर, सिविल लाइन रोड समेत अन्य मोहल्लों में भी खराबी के चलते बिजली आपूर्ति ठप रही। सर्वाधिक असर ग्रामीण क्षेत्र के उपकेंद्रों पर रहा। तेज हवा के चलते बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। सलेमपुर के भटनी फीडर समेत अन्य फीडर क्षेत्र में भी बिजली आपूर्ति ठप रही। कर्मचारियों के प्रयास से आपूर्ति बहाल कर दी गई। यही हाल खुखुंदू, भटनी, लार, लार रोड, सतरांव समेत अन्य उपकेंद्रों पर भी रहा। फाल्ट के चलते कई गांवों की बिजली आपूर्ति गुल रही। एसडीओ नवदीप कुमार सिंह ने कहा कि खराबी के चलते बिजली आपूर्ति ठप रही। खराबी को दूर कर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है।

-

विद्युत पोल गिरा, आवागमन रहा प्रभावित टेकुआ: भलुअनी विकास खंड के कुइया गांव के समीप बेलडाड़-कठिनइया मार्ग पर शनिवार को अचानक बारिश होने के चलते हाइटेंशन तार व पोल गिर गया। जिसके चलते बिजली आपूर्ति जहां ठप हो गई, वहीं मुख्य मार्ग पर आवागमन भी प्रभावित हो गया। लोगों ने इसकी सूचना बिजली विभाग के अधिकारियों को देकर बिजली आपूर्ति ठप कराई। इसके बाद आवागमन बहाल हो सका।

chat bot
आपका साथी