जिला अस्पताल में दवाओं का संकट बरकरार

गरीबों को बाहर से दवा खरीदना मजबूरी रोज की तुलना में काफी कम संख्या में पहुंचे मरीज

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 11:25 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 11:25 PM (IST)
जिला अस्पताल में दवाओं का संकट बरकरार
जिला अस्पताल में दवाओं का संकट बरकरार

जागरण संवाददाता, देवरिया : महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज से संबद्ध जिला अस्पताल में बारिश के चलते शुक्रवार को कम संख्या में मरीज पहुंचे। डाक्टरों ने राहत महसूस किया। उधर वायरल फीवर बच्चों पर लगातार कहर बरपा रहा है, जबकि अस्पताल में दवाओं का संकट बरकरार है। कई दवाएं गरीबों को बाहर प्राइवेट दुकानों से खरीदारी करनी पड़ रही है। बीमार बच्चों के अस्पताल में बढ़ने का सिलसिला जारी है। पीआइसीयू व गंभीर रूप से बीमार बच्चों के लिए अलग से बना 20 बेड भी फुल हो गया है।

सुबह वार्ड में मरीजों का राउंड लेने के बाद ओपीडी में डाक्टर बैठे, लेकिन बारिश के कारण मरीजों का कहीं अता पता नहीं था। हर जगह सन्नाटा पसरा था। रजिस्ट्रेशन खिड़की खाली रही। ओपीडी में दंत रोग विभाग में डा. अजीज, चेस्ट व टीबी रोग विभाग में डा. प्रतीक केजरीवाल, शिशु एवं बाल रोग विभाग में डा. एचके मिश्र, सर्जरी विभाग में डा. राहुल, नाक-कान व गला रोग में डा. महेन्द्र, मानसिक रोग विभाग में डा. अंबू पांडेय, डा. नेत्रिका पांडेय समेत अन्य विभागों में डाक्टर मौजूद रहे। अस्पताल में चारो तरफ सन्नाटा छाया रहा। अस्पताल में अन्य काउंटरों पर भी कर्मचारियों ने बैठकर समय गुजारा।

--

पीआइसीयू में रही मरीजों की भीड़

देवरिया: पीआइसीयू में मरीजों की भीड़ रही। अभी भी 40 गंभीर मरीज भर्ती हैं। वायरल फीवर बच्चों को तेजी से चपेट में ले रहा है। अस्पताल के डेंगू वार्ड में भी चार मरीजों को भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है। पीआइसीयू के बाद अलग से गंभीर मरीजों के लिए बने 20 नए बेड का वार्ड भी फुल हो गया है। दवा न मिलने गरीब परेशान जिला अस्पताल में दवाओं का संकट बरकरार है। हाल यह है कि अभी भी पैरासिटामाल, एंटी फंगल क्रीम, सेट्रीजीन, गैस और दर्द की दवा, आइ ड्राप, ईयर ड्राप समेत कई दवाएं नहीं है। दवा वितरण कक्ष से मरीजों को मायूसी हाथ लग रही है। गरीब मरीज दवाएं प्राइवेट में खरीदने को मजबूर हैं। दिनांक-----मरीजों की संख्या 13 सितंबर-------------------1303

14 सितंबर-------------------1225 15 सितंबर-------------------1175 16 सितंबर-------------------786 17 सितंबर-------------------311 ---------------------- मौसम की खराबी से आज जिला अस्पताल में काफी कम संख्या में मरीज पहुंचे। जो मरीज आए उन्हें बेहतर इलाज दिया गया। चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है। डा. आनंद मोहन वर्मा प्रधानाचार्य

महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज देवरिया।

chat bot
आपका साथी