सबका साथ व सबका विश्वास के संकल्प के साथ हुए विकास कार्य

विधायक निधि के अलावा अन्य बजट से क्षेत्र में सड़कों का बिछाया जाल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 11:53 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 11:53 PM (IST)
सबका साथ व सबका विश्वास के संकल्प के साथ हुए विकास कार्य
सबका साथ व सबका विश्वास के संकल्प के साथ हुए विकास कार्य

जागरण संवाददाता, सलेमपुर, देवरिया : सलेमपुर के भाजपा विधायक काली प्रसाद ने प्रदेश सरकार के साढ़े चार वर्ष की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा कि सरकार किसान के हित के प्रति प्रतिबद्ध है। सरकार ने सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास के संकल्प के साथ साढ़े चार वर्ष पूरे किए। कम समय में क्षेत्र का जितना विकास हुआ है, उतना कार्य दूसरी पार्टियों के शासनकाल में कभी नहीं हुआ। वह बस स्टैंड स्थित कार्यालय पर संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।

विधायक ने कहा कि विधायक निधि के अलावा अन्य बजट से क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया गया। नवलपुर व मझौलीराज के बीच गंडक नदी पर पांटून पुल की स्वीकृति कराई। क्षेत्र की 195 सड़कों का निर्माण कराया। सिचाई के लिए 12 नलकूप लगवाए। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत छह सड़कों का निर्माण कार्य जल्द पूरा होगा। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 58445 किसानों के खाते में 116 करोड़ रुपये, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत 620 किसानों को 36 लाख दिए गए। 6894 किसानों का 28 करोड़ रुपये ऋण माफ किया गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 274 जोड़ों का विवाह कराया गया। वृद्धावस्था पेंशन के तहत 9425 लाभार्थियों को 174 लाख, दिव्यांग पेंशन के 18743 लाभार्थियों को 12 करोड़ रुपये, निराश्रित महिला पेंशन के तहत 6418 लाभार्थियों को पांच करोड़ दिए गए। उन्होंने पीएम व सीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, सामुदायिक शौचालयों का निर्माण, पंचायत भवन, अंत्येष्टि स्थलों के निर्माण, धान व गेहूं खरीद, मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में बताया। तीन सौ पुरवों में विद्युतीकरण कर बिजली मुहैया कराई गई।

chat bot
आपका साथी