मेडिकल कालेज निर्माण की बढ़ी रफ्तार

कोरोना के कारण प्रभावित हो रहा कार्य अभी तक 72 फीसद हुआ कार्य एक भी भवन अभी तक पूरी तरह से तैयार नहीं

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 11:02 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 11:02 PM (IST)
मेडिकल कालेज निर्माण की बढ़ी रफ्तार
मेडिकल कालेज निर्माण की बढ़ी रफ्तार

जागरण संवाददाता, देवरिया: महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज देवरिया में निर्माण कार्य पर भी कोरोना का असर रहा है। प्रथम लहर के बाद दूसरी लहर में भी मजदूरों के हाथ खड़ा करने से निर्माण कार्य की गति काफी धीमी रही। हालांकि इसके बाद भी बहुत तेजी से कार्य हुआ लेकिन लक्ष्य को पूरा नहीं किया जा सका है। मेडिकल कालेज में प्रधानाचार्य व डाक्टरों की नियुक्ति कर दी गई है। जबकि सच्चाई यह है कि न तो अभी तक रहने के लिए हास्टल के भवन और न ही प्रधानाचार्य समेत अन्य कर्मचारियों के आवास निर्माण कार्य पूरा हुआ। जिससे यहां तैनात दो दर्जन से अधिक डाक्टरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

जुलाई 2021 में ही निर्माण कार्य को पूरा कर लेना था। फिलहाल कार्य पूरा होते नहीं दिख रहा। ऐसे में कार्यदायी संस्था ने अवधि बढ़ाने की मांग की है। तैनात डाक्टरों को रहने में हो रही परेशानी

शासन से तैनात किए गए चिकित्सकों में 14 शिक्षक मेडिकल कालेज में ज्वाइन कर लिए हैं। अभी तक ज्वाइन करने वाले शिक्षकों में नौ विभागों के लिए आचार्य, सह आचार्य व सहायक आचार्य के पद पर शिक्षकों ने ज्वाइन किया है। ये चिकित्सक ड्यूटी तो कर रहे हैं लेकिन इनके रहने के लिए आवास का इंतजाम नहीं हो पा रहा है। आवास का कार्य अभी अधूरा है। भवन बनकर तैयार है लेकिन टोटी, पानी की सप्लाई, बिजली, बेड व कमरों की फनीशिग का कार्य अभी अधूरा है। तैनात चिकित्सक प्राइवेट में कमरा लेकर रहने को मजबूर हैं। 25 दिसंबर 2018 को मुख्यमंत्री ने किया था शिलान्यास

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 25 दिसंबर 2018 को देवरिया में मेडिकल कालेज का शिलान्यास किया था। पुराने भवनों को तोड़ने के बाद नवंबर 2019 में 207 करोड़ की लागत से शुरू हुए मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य अंतिम दौर में है। डायरेक्टर बंगला बनकर तैयार हो गया है। 120 बेड अस्पताल का निर्माण कार्य जारी है। विद्युत उपकेंद्र का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। कर्मचारी आवास, ग‌र्ल्स व ब्वायज हास्टल, नर्सेज हास्टल, दो मंजिल तक कार्य पूरा कर लिया गया है। प्रशासनिक भवन बन कर तैयार है, इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है। बाउंड्री वाल व ओपीडी भवन का कार्य प्रगति पर है। कोरोना संक्रमण के समय निर्माण कार्य में थोड़ी सुस्ती रही। जिसका कारण मजदूरों का घर चले जाना रहा। इन दिनों काफी तेजी से मेडिकल कालेज में कार्य हो रहा है। निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कराने का प्रयास कार्यदायी संस्था कर रही है।

डा. आनंद मोहन वर्मा

प्रधानाचार्य,

महर्षि देवरहा बाबा, मेडिकल कालेज देवरिया।

chat bot
आपका साथी