2562 की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव, एक नया केस

जिले में बरकरार है कोरोना संक्रमण का खतरा संक्रमण बढ़ने के बाद भी नहीं चेत रहे लोग

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 11:33 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 11:33 PM (IST)
2562 की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव, एक नया केस
2562 की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव, एक नया केस

जागरण संवाददाता, देवरिया: जिले में कोरोना का खतरा लगातार बरकरार है। भले ही कोरोना पाजिटिव की संख्या कम हुई है लेकिन समाप्त नहीं हुई है। ऐसे में संक्रमण कभी भी विस्तार ले सकता है। इसे कोरोना के प्रति जागरूकता, मास्क लगाकर व शारीरिक दूरी का पालन कर कम किया गया है। बुधवार को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 2562 की रिपोर्ट निगेटिव रही। जबकि मात्र एक की रिपोर्ट पाजिटिव है। कुल संक्रमितों की संख्या 20206 हो गई है। अभी तक 19978 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। होम आइसोलेशन में सात संक्रमित मरीज भर्ती हैं। चौबीस घंटे में 2813 लोगों की सैंपलिग की गई। अभी तक कुल 774963 लोगों की सैपलिग कर जांच की जा चुकी है। कोरोना से जिले में अभी तक 218 लोगों की मौत हुई है। अभी संक्रमित लोग मिल रहे हैं। सीएमओ डा. आलोक पांडेय ने कहा कि आज मात्र एक की जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है। कोरोना संक्रमण रोकने की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है। संक्रमण को रोकने के लिए हम सभी को सतर्क रहने के साथ ही जागरूक होना पड़ेगा। लापरवाही भारी पड़ सकती है। बचाव में आसपास सफाई रखना जरूरी है।

-

बारिश में भींगते हुए बड़ी संख्या में जांच कराने पहुंचे लोग

देवरिया: मेडिकल कालेज से संबद्ध जिला अस्पताल में कोरोना की जांच कराने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। रेड क्रास भवन में लोग कतार में खड़े रहे। बारिश में लोग भींगते हुए आए और जांच कराए। सुबह से लेकर शाम चार बजे तक यहां लगातार जांच होता रहा।

chat bot
आपका साथी