शहर में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर

सिविल लाइन व मालवीय रोड में हटाया गया अतिक्रमणसड़क की पटरी पर ठेला लगाने वाले को लगाई फटकार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 11:51 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 11:51 PM (IST)
शहर में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर
शहर में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर

जागरण संवाददाता, देवरिया: शहर में हर दिन लग रहे जाम को लेकर सोमवार को प्रशासन सख्त हो गया। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के आदेश पर सिविल लाइन व मालवीय रोड से अतिक्रमण हटाया गया। साथ ही रोडवेज के समीप सवारी भर रहे तीन निजी बसों को सीज कर दिया गया। कार्रवाई से अवैध दुकान लगाने वाले लोगों के खलबली मची रही।

शहर के सिविल लाइन रोड, मालवीय रोड व जलकल रोड में इन दिनों जाम की समस्या बढ़ गई है। एसडीएम सौरभ सिंह, सीओ सिटी श्रीयश त्रिपाठी, एआरटीओ राजीव चतुर्वेदी, सदर कोतवाल राजू सिंह व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका रोहित सिंह सबसे पहले रोडवेज पहुंचे और वहां खड़े ई-रिक्शा व निजी बसों की जांच गई। तीन निजी बसों को सीज कर दिया गया। जबकि अन्य टीम को देखते ही फरार हो गए। इसके बाद टीम भटवलिया चौराहे पर पहुंचे और स्टैंड में ही वाहन खड़ा करने व सवारी भरने के लिए वाहन चालकों को निर्देशित किया। एसडीएम ने कहा कि अगर सड़क पर वाहन में सवारी भरे गए तो मालिक व चालक दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उप जिलाधिकारी ने नगर में कोई टैंपो नहीं चलेगा। केवल पंजीकृत ई-रिक्शा ही चलाए जाएंगे। इसके बाद सिविल लाइन व मालवीय रोड में अतिक्रमण हटाया गया। ठेला-खोमचेवालों को हिदायत दी गई। कुछ के दुकान तत्काल हटा दिए गए। यहां अतिक्रमण बरकरार:

जलकल रोड में हर दिन जाम लग रहा है। इसके दो कारण हैं। एक फूल की दुकान लगाने वाले दुकानदार सड़क तक दुकान लगा रहे हैं और दूसरी तरफ मोबाइल की दुकानों पर वाहनों की लंबी कतार लग जा रही है। जिसके चलते जाम की समस्या यहां उत्पन्न हो जा रही है।

chat bot
आपका साथी