जिप अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी ने दो सेटों में खरीदा नामांकन पत्र

प्रदेश के कृषि मंत्री सांसद सलेमपुर व जिलाध्यक्ष समेत अन्य भाजपा नेता रहे मौजूद

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 11:08 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 11:08 PM (IST)
जिप अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी ने दो सेटों में खरीदा नामांकन पत्र
जिप अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी ने दो सेटों में खरीदा नामांकन पत्र

जागरण संवाददाता, देवरिया : जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में अब गहमागहमी तेज हो गई है। बुधवार को भाजपा के घोषित प्रत्याशी गिरीश चंद्र तिवारी ने कलेक्ट्रेट पहुंच दो सेटों में नामांकन पत्र खरीदा। एक दिन पूर्व सपा प्रत्याशी के लिए भी चार सेटों में नामांकन पत्र की खरीदारी की गई थी।

सुबह साढ़े ग्यारह बजे कलेक्ट्रेट स्थित निर्वाचन कार्यालय भाजपा प्रत्याशी गिरीश चंद्र तिवारी के समर्थन में प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, सांसद सलेमपुर रविद्र कुशवाहा, जिलाध्यक्ष अंतर्यामी सिंह, पूर्व विधायक रविद्र प्रताप मल्ल, त्रिपुणायक विश्वकर्मा आदि के साथ पहुंचे। इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुंवर पंकज से दो सेटों में नामांकन पत्र की खरीदा। 26 जून को नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा। तीन जुलाई को मतदान होगा। अभी तक सपा व भाजपा ने ही जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी को मैदान में उतारा है।

-

मंत्री व सांसद के नेतृत्व में जनसंपर्क शुरू, सियासी पारा चढ़ा

खुखुंदू, देवरिया : जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। बुधवार को भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी गिरीश चंद्र तिवारी के समर्थन में जनसंपर्क अभियान तेज हो गया है। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, सलेमपुर सांसद रविद्र कुशवाहा गाड़ियों के काफिले के साथ जिला पंचायत सदस्य उपेंद्र त्रिपाठी के गांव पिपरा शुक्ल पहुंचा। वहां जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने पर मंत्रणा हुई। इसके बाद 18 जिला पंचायत सदस्यों के साथ वह क्षेत्र में भ्रमण करते रहे। मंत्री के पहुंचने के बाद जिला पंचायत सदस्यों ने अपनी स्वीकृति और सहयोग देने की बात कही। इसके बाद जिला पंचायत सदस्यों के साथ क्षेत्र का भ्रमण किया। जिला पंचायत सदस्य गिरीश तिवारी, अखंड प्रताप सिंह, अजय यादव, अजीत सिंह, उपेंद्र त्रिपाठी, अमित, कुंदन, अशोक, अरविद पांडेय, विनय जयसवाल, सुजीत, बंटी यादव, मनोज कनौजिया सहित अन्य सदस्य साथ में रहे। अधिवक्ताओं ने जताई प्रसन्नता

भाजपा द्वारा गिरीश चंद्र तिवारी को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी घोषित किए जाने पर अधिवक्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त की है। अधिवक्ता सुभाष चंद्र ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष का पद सदैव एक महत्वपूर्ण पद रहा है। कभी इस पर स्व.राजमंगल पांडेय जैसे व्यक्ति भी आसीन होते रहे। इस दौरान शिव कुमार मणि, अनिल कुमार सिंह, सुरेंद्र राव, सुयश सिंह, राधेश्याम पाठक, जटाशंकर सिंह, रजनीकांत पांडेय, मृत्युंजय पांडेय, तरुण मणि मौजूद रहे। सपा का जनसंपर्क तेज

देवरिया : समाजवादी पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी शैलजा यादव के समर्थन में सपा जिलाध्यक्ष डा. दिलीप यादव ने भी जिला पंचायत सदस्यों से जनसंपर्क करना शुरू कर दिया है। हालांकि शैलजा के पति अजय यादव अपने पिता पूर्व जिलाध्यक्ष रामइकबाल यादव के साथ सदस्यों से संपर्क साधने का सिलसिला तेज कर दिया है।

chat bot
आपका साथी