हाईस्कूल और इंटर का परिणाम आते ही खुशी से झूमे छात्र

-इंटर का परीक्षा परिणाम रहा बेहतर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 11:56 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 11:56 PM (IST)
हाईस्कूल और इंटर का परिणाम आते ही खुशी से झूमे छात्र
हाईस्कूल और इंटर का परिणाम आते ही खुशी से झूमे छात्र

जागरण संवाददाता, देवरिया: यूपी बोर्ड ने वर्ष 2021 की हाईस्कूल व इंटर के रिजल्ट घोषित कर दिए। परिणाम आते छात्र व छात्राएं खुशी से झूम उठीं। इस बार मेरिट जारी नहीं की गई। अधिकतर विद्यालयों का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा है।

इंटर परीक्षा की बात करें तो राजकीय इंटर कालेज की दीपशिखा यादव 84.4, अमन कुमार 83.6, मन्नो खातून 83.6, सुशांत पांडेय 82.6, सर्वेश कुमार 82, सत्यभान यादव 81, विनय प्रजापति 80, दिव्यानी पांडेय 79.6, जोगिद्र निषाद 79.2, नितीश मद्धेशिया 79.2 फीसद रहा।प्रेस्टिज इंटर कालेज अन्नू कुशवाहा 89.6, नैना वर्मा 88.8, करीना यादव 87.6, परमेश्वर मल्ल 87.6, हर्षित राय 87.4, अंकिता सिंह 87.2, रोहित कुशवाहा 87, अभिषेक यादव 86.8, अंकिता तिवारी 86.2, स्तुति जायसवाल 86 फीसद अंक प्राप्त किया।

दीनदयाल इंटर कालेज की आकांक्षा यादव 83.4, विकास यादव 81.4 फीसद अंक प्राप्त किया। कलिद इंटर कालेज शिवम यादव 85.5, शेषनाथ कुशवाहा 84.6, अनुष्का सिंह 84, श्वेता 83.8, नेहा सिंह 83.8, अदिति पासवान 83.6 फीसद अंक प्राप्त किया।

सलेमपुर संवाददाता के अनुसार, इंदिरा गांधी बालिका इंटर कालेज की प्रगति श्रीवास्तव व शिवांगी ने 90, सौम्या मिश्रा ने 89, हर्षिता 88.2, गजल 87, गरिमा 86, रेखा 85.5, अंजली 85.4 फीसद अंक प्राप्त किया। हाईस्कूल में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा देवरिया: हाईस्कूल की परीक्षा में मेधावियों ने प्रतिभा साबित की। राजकीय इंटर कालेज के चंदन मद्धेशिया 89.2, सोनी विश्वकर्मा 86, अब्बू तल्हा खान 84.3, आदित्य चौहान 82.6, नीतु कुमारी 80.5, निहारिका शर्मा 79.5, दीपराज ओझा 79.6, अंविता सिंह 79.16 फीसद अंक प्राप्त किया। प्रेस्टिज इंटर कालेज के अनुभवनाथ तिवारी 85.16, अंकित कुशवाहा 93.1, शिवांगी सिंह 92.1, खुशी गुप्ता 92, नाजिश मिर्जा 91.6, रवि गुप्ता 91.6, राज कुमार गुप्ता 91.5, कृति कुशवाहा 90.8, विवेक गुप्ता 90.8, हर्षित मणि त्रिपाठी 90.3, मनीषा गुप्ता 90.1, सभ्या मिश्रा 90, अमित यादव 90, फैजल हसन 89.3 फीसद अंक प्राप्त किया। दीनदयाल इंटर कालेज की रिद्धिमा त्रिपाठी 90.16, मुस्कान मिश्रा 89, भूमि मानिक 87 फीसद अंक प्राप्त किया। कलिद इंटर कालेज के शिवम कुमार निगम ने 91, आदित्य सिंह 91, सलोनी यादव 90.16, अफजल अली 90, वेदप्रकाश राय 89.2, साधना यादव 89, निशि राय 89.3, कल्पना यादव 88.83, अभिषेक पांडेय 90.5 फीसद अंक प्राप्त किया। पकड़ीबाजार संवाददाता के अनुसार, बाबा परमहंस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसिया हीरामन के हाइस्कूल की रानी यादव 90, शिखा तिवारी 90, महक चौरसिया 85, सम्राट सिंह 84 फीसद अंक प्राप्त किया। कालेज के प्रबंधक सच्चिदानंद राव व प्रधानाचार्य सुशील तिवारी ने बधाई दी है। बाबूराम कन्हैया इंटर कालेज हरैया बसंतपुर के अमन उपाध्याय 89 फीसद अंक प्राप्त किया। स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज करायल शुक्ल की निधि गुप्ता 83.4, आविष्कार यादव 87 फीसद अंक प्राप्त किया।

chat bot
आपका साथी