एक जोड़ी और बरहजिया ट्रेन चलाने की मंजूरी

एक माह से केवल एक बार बरहज चलती थी बरहजिया

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 11:45 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 11:45 PM (IST)
एक जोड़ी और बरहजिया ट्रेन चलाने की मंजूरी
एक जोड़ी और बरहजिया ट्रेन चलाने की मंजूरी

जागरण संवाददाता, देवरिया :

पूर्वोत्तर रेलवे के सबसे छोटे रेल खंड सलेमपुर-बरहज पर अब दो चक्कर बरहजिया ट्रेन चलेगी। रेलवे बोर्ड ने गुरुवार की रात इसकी मंजूरी दे दी। हालांकि दूसरी जोड़ी बरहजिया का संचालन 22 जून से हो सकेगा।

कोरोना संक्रमण व यात्रियों की संख्या कम होने के चलते कुछ दिन पहले बरहजिया को बंदकर दिया गया था। एक माह पहले एक आदेश के तहत सुबह यह ट्रेन सात बजे बरहज के लिए भटनी से रवाना होती और बरहज में जाकर खड़ी हो जाती। शाम को पुन: बरहज से भटनी के लिए चलती। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब बरहजिया ट्रेन को 22 जून से दो चक्कर चलाने का आदेश हो गया है। इस ट्रेन का टिकट 30 रुपये लगेगा। जन दबाव में चलाई जाती है यह ट्रेन एक जमाने में बरहज नदी मार्ग से व्यापार का एक बड़ा केंद्र हुआ करता था, रेल मार्ग से व्यापार की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अंग्रेजों ने 1896 में इस रेल लाइन का निर्माण कराया गया, माल ढुलाई और व्यापारियों के कारण यह रेल खंड लाभ का सौदा रहा। चीनी मिलों को भी ट्रेन के जरिये ही गन्ना पहुंचता था और चीनी मिल में भी ट्रेन ले जाने के लिए पटरी बिछाई गई थी। आजादी के बाद भी रेलवे को इससे खूब आमदनी हुई। 25 किलोमीटर में फैले यह रेल खंड अब रेलवे के लिए घाटे का सौदा हो गया है,लेकिन जन दबाव में इस रेल खंड पर बरहजिया ट्रेन चलाई जा रही है। दो चक्कर बरहजिया ट्रेन चलाने को मंजूरी मिल गई है। 22 जून से दूसरी जोड़ी ट्रेन पटरी पर दौड़ने लगेगी। अशोक कुमार

जनसम्पर्क अधिकारी,वाराणसी

chat bot
आपका साथी