6887 लोगों को लगाया गया कोरोनारोधी टीका

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हथियार बन रहा कोरोनारोधी टीका लोगों को अब समझ में आ रही कोरोनारोधी टीके की अहमियत

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Oct 2021 12:33 AM (IST) Updated:Fri, 08 Oct 2021 03:21 PM (IST)
6887 लोगों को लगाया गया कोरोनारोधी टीका
6887 लोगों को लगाया गया कोरोनारोधी टीका

जागरण संवाददाता, देवरिया: जिले में अधिक से अधिक लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाने का प्रयास किया जा रहा है। जिले के 78 केंद्रों पर गुरुवार को 6887 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया। टीका लगवाने के लिए लोग परेशान हैं, लोगों को अब यह समझ में आ गया है कि कोरोनारोधी टीका से ही कोरोना संक्रमण से बचाव किया जा सकता है। यहीं कारण है कि केंद्रों पर भीड़ के कारण टीका कम पड़ जा रहा है।

कोरोनारोधी टीका लगाने के लिए 10360 का लक्ष्य रखा गया। एक फ्रंटलाइन वर्कर को दूसरी डोज दी गई। 18 से 45 वर्ष के उम्र के लोगों में 2155 को प्रथम डोज व 1788 को दूसरी डोज लगाई गई। 45 से 60 वर्ष के उम्र के लोगों के बीच 961 को प्रथम डोज व 1169 को दूसरी डोज व 60 वर्ष से अधिक उम्र के 383 को प्रथम व 430 को द्वितीय डोज लगाई गई। स्वास्थ्य विभा ग अधिक से अधिक लोगों को कोरोनारोधी टीका लगवाने के लिए प्रेरित व जागरूक कर रहा है। मेगा कैंप आज, 376 केंद्रों पर लगेगा टीका

जागरण संवाददाता, देवरिया: जिले में कोरोनारोधी टीकाकरण के लिए शुक्रवार को मेगा कैंप का आयोजन किया गया है। टीकाकरण के लिए जिले में कुल 376 केंद्र बनाए गए हैं। इस दौरान 50 हजार लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

ग्रामीण क्षेत्र में पीएचसीवार केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें सलेमपुर में 22, बनकटा में 24, भाटपाररानी में 27, लार में 21, भटनी में 27, भागलपुर में 25, महेन में 15, बरहज में दो, रुद्रपुर में 20, भलुअनी में 23, गौरीबाजार में 22, मझगांवा में 16, बैतालपुर में 18, रामपुर कारखाना में 18, पथरदेवा में 25, देसही देवरिया में 30, तरकुलवा में 20 टीकाकरण केंद्र बनाये गए हैं।

-

chat bot
आपका साथी