32 केंद्रों पर 5971 लोगों को लगा कोरोनारोधी टीका

कोरोनारोधी टीका लगवाने के लिए भटक रहे लोग घंटों इंतजार के बाद भी नहीं लग सका कोरोनारोधी टीका

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 12:08 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 12:08 AM (IST)
32 केंद्रों पर 5971 लोगों को लगा कोरोनारोधी टीका
32 केंद्रों पर 5971 लोगों को लगा कोरोनारोधी टीका

जागरण संवाददाता, देवरिया: जिले में कोरोनारोधी टीका लगवाने की उम्मीद लेकर केंद्रों पर पहुंचे लोगों के उम्मीदों पर हर रोज पानी फिर रहा है। लोग उत्साह के साथ टीकाकरण केंद्रों पर टीका लगवाने पहुंच रहे हैं लेकिन टीका नहीं लगने के बाद विभाग को कोसते हुए घर जा रहे हैं। सीएचसी सलेमपुर में एक भी टीका किसी भी व्यक्ति को नहीं लगा। यहां पहुंचे तकरीबन एक हजार लोग निराश होकर वापस लौटे। कई जगहों पर युवाओं ने हंगामा किया। जिला अस्पताल में कई बार मारपीट की नौबत आई।

टीके की कमी के कारण निर्धारित 100 केंद्रों में मात्र 32 केंद्रों पर ही टीकाकरण का कार्य किया गया। जिसमें 5750 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था। जिसमें 5971 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया।

18 वर्ष से 45 वर्ष तक 4112 लोगों को प्रथम डोज व 376 को द्वितीय डोज दिया गया। 45 से 60 वर्ष के लोगों में 440 को प्रथम व 623 को द्वितीय डोज दिया गया। 60 वर्ष से उपर 134 को प्रथम व 286 को द्वितीय डोज दिया गया।

--

दूसरे दिन शुरू हुई आरटीपीसीआर जांच

देवरिया: मेडिकल कालेज से संबद्ध जिला अस्पताल के आरटीपीसीआर केंद्र में एक दिन पूर्व बिजली नहीं होने से जांच का कार्य ठप रहा। अगले दिन बिजली आने पर यहां रखे गए 400 सैंपल जांच के लिए लगाए गए। जांच केंद्र में अभी जेनरेटर का कनेक्शन नहीं दिया गया है जिससे जांच में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मेडिकल कालेज प्रशासन इसे लेकर लापरवाह बना हुआ है। 650 लोगों ने लगवाया कोरोनारोधी टीका

मझगांवा, देवरिया: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मझगांवा में कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए लोग प्रतिदिन बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। आस पास के गांवों के दर्जनों लोग अस्पताल खुलने से पहले ही सुबह छह बजे आकर लाइन लगा दे रहे हैं। इस दौरान 650 लोगों को कोरोना की डोज दी गई। बीच-बीच में कई बार लाइन लगाए लोगों ने हंगामा किया, लेकिन अरविन्द सिंह, वाचस्पति मिश्र, लक्ष्मीना देवी, दिव्या वर्मा, स्वास्थ्यकर्मियों ने समझा कर लोगों को टीका लगाया।

chat bot
आपका साथी