20760 लोगों को लगाया गया कोरोनारोधी टीका

निर्धारित 115 केंद्र पर पहुंचे लोगों ने लगवाया कोरोनारोधी टीका सभी लोगों को नहीं मिल पा रही कोरोनारोधी टीके की डोज

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 12:00 AM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 12:00 AM (IST)
20760 लोगों को लगाया गया कोरोनारोधी टीका
20760 लोगों को लगाया गया कोरोनारोधी टीका

जागरण संवाददाता, देवरिया: जिले में कोरोनारोधी टीका लगवाने के लिए लोग परेशान हैं लेकिन सभी लोगों को टीका नहीं लग पा रहा है। जिला अस्पताल में हर रोज बड़ी संख्या में लोग टीका लगवाने पहुंच रहे हैं, टीका नहीं लगने पर हंगामा व शोर शराबा युवाओं द्वारा किया जा रहा है। गुरुवार को भी भीड़ ने हंगामा किया। किसी तरह पुलिस ने उन्हें नियंत्रित किया। 115 केंद्रों पर 20760 लोगों कोरोनारोधी टीका लगाया गया।

जिले में कुल 20630 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था। 18 वर्ष से 45 वर्ष तक 9094 लोगों को प्रथम डोज व 2890 को द्वितीय डोज दिया गया। 45 से 60 वर्ष के लोगों में 3539 को प्रथम व 2179 को द्वितीय डोज दिया गया। 60 वर्ष से उपर 1786 को प्रथम डोज व 1272 द्वितीय डोज दिया गया। जिला अस्पताल में विदेश जाने वाले लोग टीका लगवाने के लिए सर्वाधिक परेशान हैं।

-

1448 लोगों को लगा टीका

जागरण संवाददाता, भाटपाररानी: स्थानीय पीएचसी सहित छह केंद्रों पर गुरुवार को 1448 लोगों को टीका लगा। 321 लोगों को कोवैक्सीन व 1127 लोगों को कोविशील्ड लगा। पीएचसी पर गुरुवार को सुबह से ही टीकाकरण के लिए लोग अस्पताल पहुंच गए। सत्यापन काउंटर पर भीड़ लगने के बाद मौजूद होमगार्ड के जवानों ने लोगों को शारीरिक दूरी बनवा कर खड़ा कराया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. मुरारी राय ने बताया कि पीएचसी भाटपाररानी में 404 कोविशील्ड, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जसुई में 140 कोवैक्सीन के अलावा खामपार, भिगारी बाजार, रघुनाथपुर, कुकुर घाटी, चौधुर छापर, कोठिलवा में कोविशील्ड व कोवैक्सीन का 1448 टीका लगा। 1997 की रिपोर्ट निगेटिव, एक पाजिटिव जागरण संवाददाता, देवरिया: जिले में कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे बढ़ रहा है। इसे लेकर लेकर लगातार असावधानी बढ़ रही है। जिससे मुश्किलें कभी भी बढ़ सकती हैं। गुरुवार को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 1997 की रिपोर्ट निगेटिव रही। एक की रिपोर्ट पाजिटिव आई।

अब तक कुल 20221 लोग पाजिटिव हो चुके हैं। 19998 स्वस्थ हो चुके हैं। 219 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है। तीन सक्रिय केस हैं। गांव से लेकर शहर तक कोविड नियमों का पालन नहीं हो रहा है। भीड़ के बीच न तो लोग मास्क का प्रयोग कर रहे हैं और न ही शारीरिक दूरी का पालन किया जा रहा है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग कोविड की रोकथाम के लिए अधिक से अधिक जांच करा रहा है लेकिन जांच कराने से भी लोग कतरा रहे हैं। उधर तीसरी लहर से निपटने के लिए बने पीआइसीयू केंद्रों पर आज माक ड्रिल का दूसरी बार आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए जिला अस्पताल, एमसीएच विग, लार, रुद्रपुर, पिपरा दौलाकदम आदि केंद्रों पर माक ड्रिल किया जाएगा। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

सीएमओ डा. आलोक पांडेय ने कहा कि आज एक रिपोर्ट पाजिटिव आई है। कोरोना संक्रमण से बचना हम सभी की जिम्मेदारी है। स्वास्थ्य विभाग अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहा है।

chat bot
आपका साथी