10852 लोगों को लगा कोरोनारोधी टीका

जागरण संवाददाता, देवरिया: जिले में बुधवार को 75 टीकाकरण केंद्रों पर कोरोनारोधी टीका लगाया गया। महानग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 11:58 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 11:58 PM (IST)
10852 लोगों को लगा कोरोनारोधी टीका
10852 लोगों को लगा कोरोनारोधी टीका

जागरण संवाददाता, देवरिया: जिले में बुधवार को 75 टीकाकरण केंद्रों पर कोरोनारोधी टीका लगाया गया। महानगरों में काम पर लौटने से पूर्व कंपनियों में टीका लगवाकर ही आने की हिदायत के बाद शहरों में काम पर जाने वाले लोग टीका लगवाने के लिए परेशान हैं। जिन्हें बाहर यात्रा करनी है या विदेश जाना है उन्हें भी टीका अनिवार्य कर दिया गया। ऐसे में टीके की मांग बढ़ गई है। उधर स्लाट बुकिग के कारण लोगों को टीका नहीं लग पा रहा है। बुधवार को 75 केंद्रों पर 10852 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया। जिला अस्पताल में पूरा दिन टीका लगवाने को लेकर गहमा गहमी का माहौल रहा।

एक हेल्थ केयर वर्कर को कोरोनारोधी टीका लगाया गया। जिले में कुल 11570 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था। 18 वर्ष से 45 वर्ष तक 6250 लोगों को प्रथम डोज व 831 को द्वितीय डोज दिया गया। 45 से 60 वर्ष के लोगों में 1393 को प्रथम व 1123 को द्वितीय डोज दिया गया। 60 वर्ष से उपर 547 को प्रथम व 704 को द्वितीय डोज दिया गया।

जिला अस्पताल में टीका लगवाने के लिए हंगामा

मेडिकल कालेज से संबद्ध जिला अस्पताल में कोरोनारोधी टीका लगवाने के लिए लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पूरे जिले के लोग जिन्हें विदेश जाना है वह टीका लगवाने जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं। ऐसे में विदेश जाने वालों का काउंटर भी सामान्य टीका लगवाने वालों के साथ ही चल रहा है। दो लाइन एक साथ चलने के कारण भीड़ अधिक हो रही है। ओपीडी में मरीजों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दोपहर तक टीकाकरण केंद्र से लेकर ओपीडी के बरामदा तक टीका लगवाने वालों की लाइन लगी रही।

chat bot
आपका साथी