जिले में 137 केंद्रों पर 28400 लोगों को लगा टीका

कोरोनारोधी टीकाकरण के लिए परेशान हैं लोग जिला अस्पताल में हर रोज हो रहा हंगामा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Sep 2021 12:13 AM (IST) Updated:Sat, 11 Sep 2021 12:13 AM (IST)
जिले में 137 केंद्रों पर 28400 लोगों को लगा टीका
जिले में 137 केंद्रों पर 28400 लोगों को लगा टीका

जागरण संवाददाता, देवरिया : जिले में कोरोनारोधी टीका लगवाने का लोग हर संभव प्रयास कर रहे हैं। जिनका स्लाट बुक हो जा रहा है उनका तो टीका आराम से निर्धारित केंद्र पर लग रहा है। रजिस्ट्रेशन व स्लाट बुक न कराने वाले लोग परेशान है। नजदीक के टीकाकरण केंद्र से अधिकांश लोगों को निराशा हाथ लग रही है। विदेश जाने वाले लोग हर रोज टीका लगवाने के लिए हंगामा कर रहे हैं। भीड़ को नियंत्रित करने में उनका पसीना छूट रहा है। शुक्रवार को 137 केंद्रों पर 28400 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया।

जिले में कुल 28180 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था। एक फ्रंटलाइन वर्कर को द्वितीय डोज दिया गया। 18 वर्ष से 45 वर्ष तक 16595 लोगों को प्रथम डोज व 1009 को द्वितीय डोज दिया गया। 45 से 60 वर्ष के लोगों में 5560 को प्रथम व 1510 को द्वितीय डोज दिया गया। 60 वर्ष से उपर 2797 को प्रथम डोज व 928 को द्वितीय डोज दिया गया। कोरोनारोधी टीका भले ही केंद्र बनाकर लगाया जा रहा है लेकिन डोज के दस गुना से भी अधिक लोग कोरोनारोधी टीका लगवाने पहुंच गए।

---

1852 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव जागरण संवाददाता, देवरिया: जिले में कोरोना संक्रमण शून्य होने के बाद लोगों में लापरवाही खुलकर देखने को मिल रही है। कोविड प्रोटोकाल का पालन नहीं किया जा रहा है। भीड़ वाले स्थान हो या बाजार अधिकतर लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं। शारीरिक दूरी का पालन भी नहीं किया जा रहा है। जिससे खतरा बरकरार है। शुक्रवार को 1852 की रिपोर्ट निगेटिव रही। एक भी रिपोर्ट पाजिटिव नहीं आई।

जिले में अभी तक कोरोना से 219 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। जिले में सक्रिय केस की संख्या एक भी नहीं है। 19991 लोग इलाज कराकर स्वस्थ हो चुके हैं। 24 घंटे में 2398 लोगों की कोरोना जांच की गई। कुल 878035 लोगों की जांच की जा चुकी है। सीएमओ डा. आलोक पांडेय ने कहा कि आज एक भी कोरोना की पाजिटिव रिपोर्ट नहीं आई है। कोरोना संक्रमण भले जिले में नहीं है लेकिन हमें सावधान रहने की आवश्यकता है। कोविड नियमों का पालन हर हाल में करें। लापरवाही कभी भी खतरे में डाल सकती है।

chat bot
आपका साथी