8633 लोगों को लगा कोरोनारोधी टीका

टीका लगवाने के लिए परेशान हैं लोगनहीं लग पा रहा टीका टीकाकरण केंद्रों पर हंगामा कर लौट रहे लोग

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 11:56 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 11:56 PM (IST)
8633 लोगों को लगा कोरोनारोधी टीका
8633 लोगों को लगा कोरोनारोधी टीका

जागरण संवाददाता, देवरिया: जिले में कोरोनारोधी टीका को लेकर लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। टीका लगवाने के लिए लोग शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों के अस्पतालों का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन टीके की खुराक नहीं मिल पा रही है। सीएमओ कार्यालय में भी लोग सुबह से लेकर शाम तक टीका नहीं लगने की शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं। लोगों में इसे लेकर काफी नाराजगी है।

जिला अस्पताल में कोरोना टीका लगवाने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे। यहां पीआइसीयू गेट पर भीड़ के चलते यहां बीमार, बच्चों व उनके स्वजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। शनिवार को जिले के 60 केंद्रों पर 8633 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया। 9660 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था। एक हेल्थकेयर वर्कर को द्वितीय डोज दिया गया। 18 वर्ष से 45 वर्ष तक 5163 लोगों को प्रथम डोज व 399 को द्वितीय डोज दिया गया। 45 से 60 वर्ष के लोगों में 928 को प्रथम व 1021 को द्वितीय डोज दिया गया। 60 वर्ष से उपर 475 को प्रथम व 646 को द्वितीय डोज दिया गया। कोरोना टीका लगवाने को लेकर सर्वाधिक परेशानी विदेश जाने वाले लोगों को उठानी पड़ रही है। सुबह से लेकर टीका लगने के अंतिम समय तक उनकी लाइन कम होने का नाम नहीं ले रही है। मझगांवा संवाददाता के अनुसार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मझगांवा में 410 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया। सरौरा गांव में भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने टीकाकरण किया। खुखुंदू संवाददाता के अनुसार,

खुखुंदू पीएचसी पर लगातार वैक्सीन की कमी का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। 23 दिन से खुखुंदू अस्पताल पर वैक्सीन नहीं आ रहा है। महिला व बुजुर्ग वैक्सीन लगवाने के लिए वैक्सीन आने के बारे में पूछ कर घर चले जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी