प्रधानाध्यापक समेत 68 शिक्षक मिले अनुपस्थित, नोटिस

सात दिनों के अंदर जवाब न देने पर आगे की होगी कार्रवाई जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर जिले के विभिन्न विद्यालयों पर हुई जांच

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 11:52 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 11:52 PM (IST)
प्रधानाध्यापक समेत 68 शिक्षक मिले अनुपस्थित, नोटिस
प्रधानाध्यापक समेत 68 शिक्षक मिले अनुपस्थित, नोटिस

जागरण संवाददाता, देवरिया: परिषदीय विद्यालय खुल गए हैं, बावजूद इसके कई जगहों पर शिक्षक स्कूल जाने से परहेज कर रहे हैं। बीएसए के निर्देश पर भागलपुर, बनकटा, सलेमपुर, बैतालपुर, रुद्रपुर, भाटपाररानी, गौरीबाजार, तरकुलवा, देसही देवरिया व बरहज विकास खंडों में विद्यालय की हुई जांच में प्रधानाध्यापक, शिक्षामित्र, सहायक अध्यापक समेत 68 शिक्षक अनुपस्थित मिले। जिनके खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए एक सप्ताह के अंदर जवाब देने का बीएसए ने निर्देश दिया है। जवाब न मिलने पर विभागीय कार्रवाई भी उनके खिलाफ होगी।

निरीक्षण में भागलपुर के बढ़ौना प्राथमिक विद्यालय पर तैनात शिक्षा मित्र शशि प्रभा उपाध्याय, राजेश कुमार, बनकटा के बभनौली के प्रधानाध्यापक बसंती राय, शिक्षा मित्र रामप्रवेश यादव, सलेमपुर के हिछौरा लाला के शिक्षा मित्र हेमलता सिंह, बैतालपुर के विक्रमपुर बांस के शिक्षा मित्र संजय कुमार सिंह, लेहड़ा के प्रधानाध्यापक पुष्पा यादव, रुद्रपुर के कन्हौली के प्रधानाध्यापक किरन त्रिपाठी, बैतालपुर के मठिया शिक्षा मित्र ममता देवी, रुद्रपुर के बभौली रामप्रताप यादव, अरविद कुमार, सलेमपुर के परसिया की प्रधानाध्यापक रीता गुप्ता, भाटपाररानी के खामपार के शिक्षा मित्र वंदना शाही, गौरीबाजार के सहायक अध्यापक निशा वर्मा, बैतालपुर के परसौना के शिक्षा मित्र बृजवंशी राय, बनकटा के सहायक अध्यापक दुर्गा पांडेय, गौरीबाजार के खैरटिया के आशा मिश्रा गायब मिली। इसी तरह आनंद नगर के जयंत यादव, रुद्रपुर के बैदा के सत्येंद्र यादव, भाटपाररानी के जसुई के अन्नू पांडेय, बैतालपुर के चौरहा खास के रामायण कुशवाहा, तरकुलवा के मदरिया के प्रधानाध्यापक द्वारिका मिश्रा, कंचनपुर के साधना द्विवेदी, बनकटा के कोठा के रमेश प्रसाद, भागलपुर के बचुकी मिश्र के अनिल यादव, भाटपाररानी के बेलही के ऋषिकेश सिंह, तरकुलवा के कंचनपुर के पवन कुमार पांडेय, बकुची मिश्र के सुरेंद्र यादव, भाटपाररानी के बांगर बारी के अजीत सिंह, बेसली के राहुल वर्मा, बनकटा के सीमा मिश्रा, गाढ़ा की उषा सिंहा, भाटपाररानी के बेलही के रोहित कुमार, तरकुलवा के कंचनपुर के आशीष नारायण तिवारी, बकुची मिश्र के राजन प्रसाद, भाटपाररानी के बांगरबारी के ऋद्धि दुबे गायब मिली। इसी तरह लाखोपार के गरिमा राय, सलेमपुर के गढ़वा के सविता कुशवाहा, बैतालपुर के टेंडही के जयप्रकाश सिंह, उसरहा के अनिता मिश्रा, भाटपाररानी बरइपार के मनोज श्रीवास्तव, रुद्रपुर के मदनपुर के कृतिका यादव, सलेमपुर के दुबौली के शैलेंद्र सिंह, प्रदीप कुमार, रुद्रपुर के कौला के प्रदीप कुमार, बैतालपुर के उधवपुर के संजय कुमार, रुद्रपुर के कौला के अरविद कुमार, देसही देवरिया के हेतिमपुर प्रतिभा मिश्रा, सारिका गुप्ता, दिव्यांशु श्रीवास्तव, जिगनी की सतीश, बनकटा के नियरवा के पवन सिंह, गौरीबाजार के बनुआ की रुबी सिंह, तरकुलवा के सिरवनिया की नीतू उपाध्याय, कंचनपुर की उषा मद्धेशिया अनुपस्थित मिली। इसी तरह सलेमपुर के मुसैला खुर्द की रीना यादव, बैतालपुर के मुंडेरा मल्ल की स्वेता सिंह, तरकुलवा सिरवनिया के अभय शंकर शुक्ला, कंचनपुर के मरियम खातून, सलेमपुर के मुसैला खुर्द की शालिनी श्रीवास्तव, सिरवनिया के अनुज कुमार, मोहम्मद जावेद सिद्दीकी, कंचनपुर के रवि कुमार, बरहज के सत्य नारायण यादव, देसही के समोगर के पुरुषोत्म, तरकुलवा के मैनपुर के रंजना सिंह, बैतालपुर के रामपुर लाला अब्दुल खान,रुद्रपुर के फरुदपुर के ज्ञानेंद्र राव ड्यूटी से गायब मिले।

chat bot
आपका साथी