27 प्रशिक्षुओं ने छोड़ी बैक पेपर की परीक्षा

शहर के दो केंद्रों पर हो रही बीटीसी डीएलएड परीक्षा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 11:50 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 11:50 PM (IST)
27 प्रशिक्षुओं ने छोड़ी बैक पेपर की परीक्षा
27 प्रशिक्षुओं ने छोड़ी बैक पेपर की परीक्षा

जागरण संवाददाता, देवरिया: बीटीसी व डीएलएड में अनुत्तीर्ण तथा अवशेष प्रशिक्षुओं की दो केंद्रों पर परीक्षाएं संचालित हो रही है। बुधवार को 27 प्रशिक्षुओं ने परीक्षा छोड़ दी। केंद्र पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहा। प्रभारी डायट प्राचार्य समेत अन्य अधिकारियों ने भी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।

बीटीसी प्रशिक्षण 2013, 2014, 2015 एवं डीएलएड प्रशिक्षण 2017,2018, 2019 के प्रशिक्षु जो फेल हो गए हैं या किसी कारणवश परीक्षा नहीं दे सके हैं, उनके लिए बैक पेपर परीक्षा (आंशिक परीक्षा) चल रही है। प्रथम पाली में महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज 52 की जगह 48, महाराजा अग्रसेन बालिका इंटर कालेज में 65 की जगह 62 प्रशिक्षुओं ने परीक्षा दी। जबकि द्वितीय पाली में गणित विषय में महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज में 286 की जगह 279, महाराजा अग्रसेन बालिका में 232 में से 224 प्रशिक्षुओं ने परीक्षा दी। इसी तरह तृतीय पाली में सामाजिक विज्ञान में महाराजा अग्रसेन इंट कालेज में 43 में से 41 व महाराजा अग्रसेन बालिका इंटर कालेज में 46 में से 43 प्रशिक्षुओं ने परीक्षा दी। डायट के प्रभारी प्राचार्य डा.प्रसून कुमार सिंह, सचल दल के अखिलेश राय, डा.दिलीप गोंड, निर्मला यादव ने केंद्र का निरीक्षण किया। 243 परीक्षार्थियों ने छोड़ी अंक सुधार की परीक्षा

जागरण संवाददाता, देवरिया: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाईस्कूल व इंटर बोर्ड की अंक सुधार की परीक्षा में बुधवार को 243 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। सुरक्षा को लेकर पुलिस कर्मियों की तैनाती रही। जबकि सीसी कैमरे से अधिकारी हर कक्ष में नजर रख रहे हैं।

सुबह पाली में हाईस्कूल चित्रकला की परीक्षा थी, जिसमें पंजीकृत 569 परीक्षार्थियों में से 379 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 190 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। द्वितीय पाली में कंप्यूटर विषय की परीक्षा थी, जिसमें पंजीकृत 65 में से 29 परीक्षार्थियों ने केवल परीक्षा दी है। इंटर द्वितीय पाली गृह विज्ञान में पंजीकृत 49 परीक्षार्थियों में से 32 परीक्षार्थियों ने केवल परीक्षा दी।

chat bot
आपका साथी