जिले में 22543 लोगों को लगा कोरोनारोधी टीका

जिले के 102 केंद्रों पर लगाया गया टीका

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Sep 2021 12:11 AM (IST) Updated:Thu, 09 Sep 2021 12:11 AM (IST)
जिले में 22543 लोगों को लगा कोरोनारोधी टीका
जिले में 22543 लोगों को लगा कोरोनारोधी टीका

जागरण संवाददाता, देवरिया: बुधवार को जिले में कोरोनारोधी टीका लोगों ने उत्साह के बीच लगवाया। लक्ष्य से मात्र 27 लोगों ने कम टीका लगवाया। गई जगहों पर लंबी लाइन होने के बावजूद टीका समाप्त होने के बाद लोगों को वापस लौटना पड़ा।

जिला अस्पताल, महिला जिला अस्पताल, सीएचसी सलेमपुर, लार, भाटपाररानी, पथरदेवा, गौरीबाजार, बरहज, बैतालपुर समेत 102 स्थानों पर टीका लगाने के लिए चिन्हित किया गया और 22570 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया था। लोग उत्साह के बीच टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचे और 22543 लोगों ने कोरोनारोधी टीका लगवाया। 18 से 45 वर्ष आयु के 13452 लोगों ने प्रथम, 843 लोगों ने द्वितीय, 45 से 60 वर्ष आयु के 4071 लोगों ने प्रथम, 1350 लोगों ने द्वितीय डोज लगवाया। जबकि 60 वर्ष आयु से ऊपर के 2117 लोगों को प्रथम व 710 लोगों को द्वितीय डोज लगाया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी डा.आलोक पांडेय ने कहा कि अस्पतालों के अलावा गांवों में भी कैंप लगाकर लोगों को टीका लगाया जा रहा है। अस्पताल पर टीका लगवाने जाने वाले लोग आन-लाइन कराने के साथ ही स्लाट बुक कराकर ही जाएं।

---

2640 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव, नया केस एक भी नहीं

देवरिया: जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है। इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग लोगों को जागरूक कर रहा है। बुधवार को 2640 की रिपोर्ट निगेटिव रही। एक भी रिपोर्ट पाजिटिव नहीं आई।

जिले में अभी तक कोरोना से 219 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। जिले में सक्रिय केस की संख्या एक भी नहीं है। 19991 लोग इलाज कराकर स्वस्थ हो चुके हैं। सीएमओ डा. आलोक पांडेय ने कहा कि आज एक भी कोरोना की पाजिटिव रिपोर्ट नहीं आई है। लोगों की अधिक से अधिक जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी