सड़कों पर अब तक 195.76 करोड़ खर्च, एक माह में होंगी चकाचक

विधानसभा क्षेत्र में साढ़े चार साल में कराए गए कार्यों का किया बखान जिला पंचायत स्थित आवास पर संवाददाताओं से कर रहे थे बातचीत

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 11:51 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 11:51 PM (IST)
सड़कों पर अब तक 195.76 करोड़ खर्च, एक माह में होंगी चकाचक
सड़कों पर अब तक 195.76 करोड़ खर्च, एक माह में होंगी चकाचक

जागरण संवाददाता, देवरिया: सदर के भाजपा विधायक डा.सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में साढ़े चार साल के भीतर 296 सड़कों पर 195.76 करोड़ रुपये खर्च हुए। 2.69 करोड़ की लागत से स्वीकृत 16 सड़कों का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। बारिश के चलते टूटी सड़कें एक माह के भीतर चकाचक होंगी।

वह सोमवार को जिला पंचायत परिसर स्थित आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिना रहे थे। उन्होंने किसानों, गरीबों, मजदूरों, महिलाओं व नौजवानों के लिए संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कहा कि 80 गांवों में बिजली तार बदले गए। क्षेत्र के 8103 किसानों का 38.46 लाख रुपये का ऋण माफ किया गया। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 76173 किसानों के खाते में 152.34 करोड़ रुपये भेजे गए। 26228 किसानों को बीजों, कृषि यंत्रों व विभिन्न योजनाओं में 4.09 करोड़ रुपये, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत वर्मी कंपोस्ट के तहत 38.48 लाख, 145 किसानों को सोलर पंप पर एक करोड़ 49 लाख 58 हजार रुपये का अनुदान दिया गया। 11907 लाभार्थियों के खाते में 2.45 करोड़ रुपये वृद्धावस्था पेंशन भेजी गई। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 328 जोड़ों के विवाह पर 1.18 करोड़ रुपये खर्च हुए। 7755 लाभार्थियों को निराश्रित महिला पेंशन, अनुसूचित जाति व जनजाति के 810 व अल्पसंख्यक वर्ग के 153 लाभार्थियों को शादी अनुदान योजना का लाभ दिया गया। 3301 को पीएम आवास योजना ग्रामीण, 32 को सीएम आवास योजना का लाभ दिया गया। 48.72 लाख की लागत से दो अंत्येष्टि स्थल बनाए गए। दो और अंत्येष्टि स्थल स्वीकृत हुए हैं। उन्होंने धान व गेहूं खरीद, मनरेगा, एनआरएलएम, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में बताया।

chat bot
आपका साथी