18588 लोगों को लगा कोरोनारोधी टीका

जिले के 101 केंद्रों पर लगाया गया टीका सीएमओ समेत अन्य अधिकारियों ने किया केंद्र का निरीक्षण

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 11:48 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 11:48 PM (IST)
18588 लोगों को लगा कोरोनारोधी टीका
18588 लोगों को लगा कोरोनारोधी टीका

जागरण संवाददाता, देवरिया: कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ते ही जिले में एक बार फिर कोरोनारोधी टीका लगवाने को लेकर लोगों में उत्साह बढ़ गया है। मंगलवार को जिले में 18588 लोगों ने टीका लगवाया। गांवों में लगे कैंप में वैक्सीन कम होने के चलते लाइन में लगे लोगों को वापस लौटना पड़ा।

जिला अस्पताल, महिला जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलेमपुर, लार, भटनी, पथरदेवा, गौरीबाजार, गौरीबाजार, बैतालपुर, भाटपाररानी, बरहज, भलुअनी, भागलपुर समेत 101 केंद्रों पर 18860 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया। पूरे जिले में 18588 लोगों ने वैक्सीन लगवाया। जिसमें फ्रंट लाइन वर्कर 22 को दूसरा डोज, 18 वर्ष से 45 वर्ष आयु के 8621 लोगों को प्रथम, 2349 को द्वितीय, 45 से 60 वर्ष आयु के 3018 को प्रथम, 1897 को द्वितीय, 60 वर्ष से ऊपर के आयु के 1545 को प्रथम व 1136 को द्वितीय डोज लगाया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी समेत अन्य अधिकारियों ने भी टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा.आलोक कुमार पांडेय ने कहा कि लोगों में वैक्सीन लगाने में उत्साह दिख रहा है। 1228 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव

जागरण संवाददाता, देवरिया : कोरोना संक्रमण को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है। मंगलवार को आई कोरोना रिपोर्ट में 1228 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव रही। एक भी रिपोर्ट पाजिटिव न आने से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने राहत की सांस ली। उधर कोरोना जांच की गति इन दिनों बढ़ा दी गई है।

पिछले दिनों कोरोना संक्रमण जिले में शून्य हो गया था। लेकिन सितंबर में कोरोना संक्रमण बढ़ा है। इस समय आए दिन जिले में कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं। 2362 लोगों की कोरोना जांच की गई। 1228 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव रही। अन्य की भी जल्द ही रिपोर्ट आने की बात कही जा रही है। जनपद में अभी तक 20220 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 219 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। जिले में आठ केस अभी सक्रिय हैं।

chat bot
आपका साथी