1680 कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव, चार नए केस

कोरोना संक्रमण का खतरा बरकरार नहीं चेत रहे लोग धीरे-धीरे बढ़ रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 11:38 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 11:38 PM (IST)
1680 कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव, चार नए केस
1680 कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव, चार नए केस

जागरण संवाददाता, देवरिया : जिले में कोरोना का खतरा बरकरार है। दो से तीन दिन के अंतराल पर तीन से चार लोगों की कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पाजिटिव आ रही है। इसको लेकर विभाग की चिता बढ़ गई है, जबकि आमजन इसे लेकर लापरवाह बने हुए हैं। मंगलवार को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 1680 की जांच रिपोर्ट निगेटिव रही। जबकि चार की रिपोर्ट पाजिटिव है। सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। कुल संक्रमितों की संख्या 20205 हो गई है। अभी तक 19972 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। होम आइसोलेशन में 10 संक्रमित मरीज भर्ती हैं। 24 घंटे में 1838 लोगों की सैंपलिग की गई। अभी तक कुल 772150 लोगों की सैपलिग कर जांच की जा चुकी है। कोरोना से जिले में अभी तक 218 लोगों की मौत हुई है। सीएमओ डा. आलोक पांडेय ने कहा कि आज चार लोगों की जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है। लोगों को अधिक से अधिक जांच कराने के साथ ही गांवों में जागरूक किया जा रहा है। जिससे संक्रमण की रफ्तार को रोका जा सके।

---

कोरोना से बचाव को लेकर लोग लापरवाह

देवरिया: मेडिकल कालेज से संबद्ध जिला अस्पताल में प्रतिदिन कोरोना से बचाव को लेकर लापरवाही देखने को मिल रही है। रजिस्ट्रेशन काउंटर पर शारीरिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा है। अधिकतर मरीज व तीमारदार मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण का खतरा हर पल बना हुआ है। ओपीडी में भी कमोबेश यही स्थिति है। इमरजेंसी के डाक्टर कक्ष व वार्ड में तीमारदारों की हमेशा भीड़ लगी रह रही है। इस तरफ किसी का ध्यान नहीं जा रहा है।

chat bot
आपका साथी