जांच में गायब मिले 15 अधिकारी व कर्मचारी, वेतन रोका

मुख्य विकास अधिकारी ने विकास भवन के अनुभागों का किया निरीक्षण पत्रावलियों के रखरखाव ठीक न होने पर लगाई फटकार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 11:42 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 11:42 PM (IST)
जांच में गायब मिले 15 अधिकारी व कर्मचारी, वेतन रोका
जांच में गायब मिले 15 अधिकारी व कर्मचारी, वेतन रोका

जागरण संवाददाता, देवरिया: मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने मंगलवार को विकास भवन के विभिन्न अनुभागों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 15 अधिकारी व कर्मचारी गायब मिले। जिनका वेतन रोकने का मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया। कार्यालयों में पत्रावलियों के रखरखाव अच्छा न मिलने पर कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए व्यवस्थित करने का निर्देश दिया।

सुबह साढ़े दस बजे अचानक मुख्य विकास अधिकारी निरीक्षण करने पहुंचे। जिला ग्राम्य विकास अभिकरण में रगवत उल्लाह खान गायब मिले। जबकि डीसी मनरेगा के कार्यालय में तैनात अकाउंटेंट अजय सिंह, लिपिक अशोक भारतीय, अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के कार्यालय में सहायक अभियंता रामअवध यादव, कर्मचारी महेश्वर चौबे, कार्यालय लघु सिचाई में सहायक अभियंता पंकज राय, अनिल कुमार राय, राजन विश्वकर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय में बीरबली प्रसाद, सूरज कुमार कनौजिया, देवेंद्र कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में धीरेंद्र कुमार, प्रिस कुमार सिंह, अरविद चौहान, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी कार्यालय में सत्य प्रकाश गौतम गायब मिले। इनका वेतन रोकने के साथ ही स्पष्टीकरण मुख्य विकास अधिकारी ने मांगा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय में अलमारियों के पत्रावलियों का रख-रखाव ठीक नहीं पाया गया। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय में भी पत्रावलियों का विवरण अंकित नहीं पाया गया, जिसके बाद उन्होंने फटकार लगाई। विकास भवन के तृतीय तल पर स्थापित शौचालय गंदा मिला, जिस पर उन्होंने फटकार लगाई। बिजली की वायरिग उखड़ी पाई गई। जिस पर जिला विकास अधिकारी को साफ-सफाई कराने व वायरिग ठीक कराने का उन्होंने निर्देश दिया। चेतावनी देते हुए कहा गया कि अगर कार्यशैली में सुधार नहीं लाई गई तो सख्त कार्रवाई की गई।

chat bot
आपका साथी