21 लोगों के 11.18 लाख रुपये वापस, 54 मोबाइल बरामद

मोबाइल मिला तो खिल उठे लोगों के चेहरे पुलिस अधीक्षक ने टीम को दिए 10 हजार रुपये

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 12:01 AM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 12:01 AM (IST)
21 लोगों के 11.18 लाख रुपये वापस, 54 मोबाइल बरामद
21 लोगों के 11.18 लाख रुपये वापस, 54 मोबाइल बरामद

जागरण संवाददाता, देवरिया: जिले की साइबर सेल को बड़ी कामयाबी मिली है। टीम के प्रयास से तीन माह में आनलाइन धोखाधड़ी के शिकार हुए 21 व्यक्तियों के 11.18 लाख रुपये वापस कराने में सफलता मिली है। जबकि चुराए गए व गायब 54 मोबाइल भी बरामद हुए हैं। जिसे मोबाइल स्वामियों को बुलाकर एसपी डा. श्रीपति मिश्र ने प्रेक्षागृह में सिपुर्द किया। इस उपलब्धि पर पुलिस अधीक्षक ने टीम को 10 हजार रुपये नकद देने की घोषणा की है।

इसके बारे में पुलिस लाइन के प्रेक्षागृह में पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि बरामद 54 मोबाइल की कीमत सात लाख रुपये है। वहीं 11.18 लाख रुपये तीन माह में विभिन्न तरीके से धोखाधड़ी कर जालसाजों ने हड़प लिया था।

प्रार्थना पत्रों के आधार पर साइबर सेल के प्रभारी अश्वनी कुमार राय, एसआइ मुकेश कुमार मिश्र अपनी टीम के साथ मोबाइल बरामद करने व रुपये वापस कराने के लिए प्रयासरत थे। जिसके परिणामस्वरूप यह उपलब्धि हासिल हुई है। सभी मोबाइलधारकों को उनका मोबाइल सिपुर्द किया गया।

--

इनके खाता से जालसाजों ने ट्रांसफर किए थे रुपये

मनभावती देवी पत्नी स्व. नागेंद्र निवासी भरहे चौरा थाना भटनी, नूर आलम पुत्र हाफिज सलेमपुर, अरुण तिवारी द्वारिकापुरी थाना सदर कोतवाली, आरक्षी गीता पासवान थाना भाटपारानी, नैतुल्लाह खां पुत्र नूरहसन खां धुसवा थाना तरकुलवा, पंकज विश्वकर्मा पुत्र रामअषीष विश्वकर्मा चिउरहा खास थाना महुआडीह, मिल्टन विश्वास पुत्र जीवन रामपुर जगदीश थाना तरकुलवा, बुद्धू कुमार जायसवाल रामपुर कारखाना, राजू सिंह सलेमपुर, सुशील कुमार मिश्र रूद्रपुर, नम्रता त्रिपाठी राघवनगर, रामसेवक राजभर ट्यूबवेल कालोनी, जितेंद्र विश्वकर्मा रुद्रपुर, विनय कुमार मिश्र भठवा धर्मपुर सलेमपुर समेत 21 लोगों के खाते से जालसाजों ने रुपये ट्रांसफर कर लिए थे।

chat bot
आपका साथी