धक्कामुक्की के बीच 10258 लोगों को लगा टीका

93 केंद्रों पर टीका लगवाने पहुंचे लोग टीकाकरण केंद्रों से निराश लौट रहे लोग

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 12:12 AM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 12:12 AM (IST)
धक्कामुक्की के बीच 10258 लोगों को लगा टीका
धक्कामुक्की के बीच 10258 लोगों को लगा टीका

जागरण संवाददाता, देवरिया: जिले में कोरोनारोधी टीका लगवाने को लेकर लोग परेशान है। सभी लोगों को टीके की खुराक नहीं मिल पा रही है। जिससे लोग परेशान हैं। शनिवार को जिला अस्पताल में विदेश जाने वाले लोगों ने टीकाकरण के दौरान धक्कामुक्की व शोर शराबे के बीच टीका लगवाया। यहां भीड़ बढ़ने से अफरा-तफरी का माहौल रहा। जिले में 93 केंद्रों पर 10258 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया। जिले में कुल 10520 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था।

18 वर्ष से 45 वर्ष तक 4562 को द्वितीय डोज दिया गया। 45 से 60 वर्ष के लोगों में 3755 को द्वितीय डोज दिया गया। 60 वर्ष से उपर 1941 को द्वितीय डोज दिया गया। टीका लगवाने के लिए लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। अधिकांश लोग टीके का प्रथम डोज टीका लगवाने पहुंचे थे जिन्हें स्वास्थ्यकर्मियों ने वापस भेजा और रजिस्ट्रेशन कराकर सोमवार को केंद्र पर आने को कहा। सीएमओ डा. आलोक पांडेय ने कहा कि आज कोरोनारोधी टीके का द्वितीय डोज लगाया गया। अधिक से अधिक टीकाकरण कर प्रयास किया गया।

--

1980 की रिपोर्ट निगेटिव, एक पाजिटिव जागरण संवाददाता, देवरिया: जिले में कोरोना संक्रमण धीरे- धीरे एक बार फिर रफ्तार पकड़ रहा है। एक सप्ताह से कोरोना पाजिटिव की रिपोर्ट आ रही है। जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग भी चौकन्ना हो गया है। शनिवार को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 1980 की रिपोर्ट निगेटिव रही। एक की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।

जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 20219 हो गई है। अभी तक जिले में कोरोना से 219 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। 19992 लोग इलाज कराकर स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में सक्रिय केस की संख्या आठ है। चौबीस घंटे में 1455 लोगों की कोरोना जांच की गई। कुल 896719 लोगों की जांच की जा चुकी है। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जांच के साथ ही स्वास्थ्य विभाग अधिक से अधिक लोगों को कोरोनारोधी टीका लगवा रहा है। उधर लोग कोविड नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। जिससे संक्रमण का खतरा और बढ़ गया है। सीएमओ डा. आलोक पांडेय ने कहा कि आज एक की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। कोरोना की जांच की जा रही है। लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी