किसानों व उद्यमियों में बांटे गए 10 करोड़ का ऋण

हुनरमंद नौजवान प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम ओडीओपी स्वयं सहायता समूह आदि के तहत ऋण प्राप्त कर उद्यमी बन सकते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 12:08 AM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 12:08 AM (IST)
किसानों व उद्यमियों में बांटे गए 10 करोड़ का ऋण
किसानों व उद्यमियों में बांटे गए 10 करोड़ का ऋण

जागरण संवाददाता, देवरिया: सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय में मेगा क्रेडिट कैंप का आयोजन शनिवार को किया गया। किसानों, स्वयं सहायता समूह, व्यवसायियों व उद्यमियों को बैंकों से करीब 10 करोड़ रुपये के ऋण वितरित किए गए। डीएम आशुतोष निरंजन ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण उपलब्ध कराकर लोगों को स्वरोजगार का मौका देती है। जिले में हुनर की कमी नहीं है। हुनरमंद नौजवान प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, ओडीओपी, स्वयं सहायता समूह आदि के तहत ऋण प्राप्त कर उद्यमी बन सकते हैं। अन्य लोगों को रोजगार देकर उनका जीवन भी बदल सकते हैं। सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने से अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। लोगों के जीवन स्तर में भी सुधार होगा। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक एसके उपाध्याय, डीसी एनआरएलएम विजय शंकर राय, एलडीएम राकेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

-----

परीक्षा केंद्रों के आसपास भी धारा 144 लागू

जासं, देवरिया: अपर जिला मजिस्ट्रेट कुवर पंकज ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से आयोजित हाईस्कूल व इंटर अंक सुधार परीक्षा को देखते हुए परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू की गई है। पूर्व में जनपद में धारा 144 लागू है, जिसमें आंशिक संशोधन किया गया है।

---

राष्ट्रीय पोषण माह अभियान चलेगा

जासं, देवरिया: जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सितंबर तक आयोजित राष्ट्रीय पोषण माह को लेकर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने चिह्नित सैम व मैम बच्चों से जुड़े कार्यों को पूरा करने को कहा है। लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। उन्होंने पांच वर्ष के बच्चों का वजन व ऊंचाई माप लेकर पोषण श्रेणी का निर्धारण करने का निर्देश दिया है। चिह्नित गंभीर मामूली वजन, सैम व मैम बच्चों का बीएचएनडी पर बेसिक उपचार करने, पोषण पुनर्वास केंद्रों पर ले जाने को कहा है।

chat bot
आपका साथी