राज्य मंत्री के पुत्र की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन

गौरीबाजार ब्लाक में शनिवार को गरीब कल्याण मेला में संगोष्ठी के दौरान डीआरडीए के परियोजना निदेशक (पीडी) व प्रभारी बीडीओ संजय पांडेय की पिटाई मामले ने तूल पकड़ लिया है। विकास भवन के कर्मचारियों व अधिकारियों ने राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद के पुत्र विश्वविजय निषाद की गिरफ्तारी की मांग को लेकर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 12:14 AM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 12:14 AM (IST)
राज्य मंत्री के पुत्र की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन
राज्य मंत्री के पुत्र की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन

, देवरिया: गौरीबाजार ब्लाक में शनिवार को गरीब कल्याण मेला में संगोष्ठी के दौरान डीआरडीए के परियोजना निदेशक (पीडी) व प्रभारी बीडीओ संजय पांडेय की पिटाई मामले ने तूल पकड़ लिया है। विकास भवन के कर्मचारियों व अधिकारियों ने राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद के पुत्र विश्वविजय निषाद की गिरफ्तारी की मांग को लेकर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। वहीं जिले के सभी ब्लाक मुख्यालयों पर कर्मचारियों ने भी गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

विकास भवन में अधिकारियों व कर्मचारियों ने कहा कि मुख्य आरोपित समेत अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। सदर विकास खंड परिसर में सहायक विकास अधिकारी पंचायत संघ के मंत्री चंद्रभूषण मणि त्रिपाठी व उत्तर प्रदेश ग्राम रोजगार सेवक संघ के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार मिश्र के नेतृत्व में कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध कर प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने कहा कि जब तक पीडी पर हमला करने वाले आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होती है तब तक वह आंदोलन जारी रखेंगे। इस दौरान अमित कुमार शर्मा, सतीश शाही, कमलेश राय, रमेश पति त्रिपाठी, कन्हैया लाल प्रजापति, जितेंद्र तिवारी, छोटेलाल यादव, ब्रह्मदेव मिश्रा, सुमन यादव, शिखा मल्ल, निहारिका पांडेय, अर्चना यादव आदि मौजूद रहे। भलुअनी संवाददाता के अनुसार, विकास खंड परिसर में बीडीओ आलोक दत्त उपाध्याय के नेतृत्व में कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। इस मौके पर एडीओ पंचायत दिनेश सिंह, अमरनाथ, विनोद त्रिपाठी, सर्वानंद मिश्र, भारतेंदु पांडेय, अजीत यादव, रामसिंह, श्रीप्रकाश पांडेय, सचिन मणि, कृष्ण मोहन प्रसाद, रोशन कुमार मौजूद रहे। पथरदेवा संवाददाता के अनुसार, पथरदेवा विकास खंड परिसर में कर्मचारियों व अधिकारियों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान बीडीओ आलोक कुमार सिंह, रवि प्रकाश सिंह, मुकेश श्रीवास्तव, वेद प्रकाश, उपेंद्र यादव, आशुतोष मिश्र आदि मौजूद रहे। रामपुर कारखाना व तरकुलवा संवाददाता के अनुसार, दोनों ब्लाकों में भी कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया।

रुद्रपुर संवाददाता के अनुसार, विकासखंड कार्यालय पर खंड विकास अधिकारी कुमार कार्तिकेय मिश्र के नेतृत्व में विकासखंड कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर विजेंद्र सिंह लेखाकार, विजय कुमार जायसवाल, राघवेंद्र सिंह, सुरेश कुमार, अश्वनी पंकज, विजय कुमार यादव, विवेकानंद शर्मा, सुनील कुमार, अब्दुर्रहमान, विजय कुमार, आलोक मिश्र आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी