एबीवीपी ने दीपोत्सव कर नेताजी को याद किया

सुभाष चंद्र बोस की जयंती की पूर्व संध्या पर मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सरयू नदी तट पर दीपोत्सव कर राष्ट्रनायक को याद किया। संबोधन में जिला प्रमुख विनय तिवारी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद द्वारा महापुरुषों की जयंती मनाने का उद्देश्य दिशाहीन युवाओं में देशप्रेम की भावना को जागृत करना है

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 10:51 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 10:51 PM (IST)
एबीवीपी ने दीपोत्सव कर नेताजी को याद किया
एबीवीपी ने दीपोत्सव कर नेताजी को याद किया

देवरिया : सुभाष चंद्र बोस की जयंती की पूर्व संध्या पर मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सरयू नदी तट पर दीपोत्सव कर राष्ट्रनायक को याद किया। संबोधन में जिला प्रमुख विनय तिवारी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद द्वारा महापुरुषों की जयंती मनाने का उद्देश्य दिशाहीन युवाओं में देशप्रेम की भावना को जागृत करना है। नगर अध्यक्ष खड्ग बहादुर यादव ने कहा कि परिषद का कार्यक्रम समाज में महापुरुषों को सम्मान दिलाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। थानाध्यक्ष वीर बहादुर ने कहा कि युवाओं को महापुरुषों से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस दौरान योगेंद्र नाथ चौबे, रामेश्वर यादव, सुनील दीक्षित, रामेश्वर कुशवाहा, शिवम निषाद, संज्ञा यादव, नेहा,आंचल, प्रीति मौजूद रहे।

सुभाष चौक पर जिला संयोजक शिवम पांडेय के नेतृत्व में दीपोत्सव का आयोजन किया गया। परिषद के कार्यकर्ताओं ने नेताजी के सपनों को भारत बनाने का संकल्प लिया और उन्हें युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बताया। इस दौरान दिवाकर मिश्र, पवन मिश्र, सुरज पटेल, मृत्युंजय मिश्र, रविशंकर नाथ त्रिपाठी, अजीत भारती, मुरली त्रिपाठी, अनन्या तिवारी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी