सिपाही का पोस्टमार्टम कराने के लिए परेशान रहे स्वजन

देवरिया निवासी सिपाही की अयोध्या में थी तैनाती।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 11:37 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 11:37 PM (IST)
सिपाही का पोस्टमार्टम कराने के लिए परेशान रहे स्वजन
सिपाही का पोस्टमार्टम कराने के लिए परेशान रहे स्वजन

देवरिया: बरहज थाना क्षेत्र के बनकटिया बरछौली निवासी यूपी पुलिस के सिपाही जयप्रकाश यादव पुत्र वंशबहादुर यादव की इलाज के दौरान शुक्रवार को आजमगढ़ में मौत हो गई। वह 11 दिन पूर्व आजमगढ़ के अतरौलिया में दुर्घटना में घायल हो गए थे। वह अयोध्या कोतवाली में तैनात थे। स्वजन निधन के बाद शव लेकर घर चले आए। यहां पोस्टमार्टम न होने पर पुन: शव लेकर आजमगढ़ जाना पड़ा।

यहां आने के बाद उनके निधन की जानकारी अयोध्या कोतवाल को दी। तथा बरहज पुलिस से शव का पोस्टमार्टम कराने का अनुरोध किया। बरहज पुलिस ने आजमगढ़ या फैजाबाद शव ले जाने की बात कह, देवरिया में पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। स्वजन दोबारा शव लेकर आजमगढ़ गए। पोस्टमार्टम के बाद

बरहज में शव का अंतिम संस्कार देर शाम किया गया। अंतिम संस्कार में अयोध्या कोतवाली के पुलिसकर्मी शामिल हुए हुए। स्थानीय पुलिस की ओर से न तो उन्हें गार्ड ऑफ आनर दिया गया और न ही एक फूल चढ़ाया गया। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना और कार्यस्थल गैर जनपद होने के कारण पोस्टमार्टम वहीं कराने की सलाह दी गई थी।

chat bot
आपका साथी