पाली हाउस में खेती से होगा बेहतर लाभ

देवरिया में सब्जी की फसल के लिए उद्यान विभाग प्रोत्साहन दे रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 11:00 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 11:00 AM (IST)
पाली हाउस में खेती से होगा बेहतर लाभ
पाली हाउस में खेती से होगा बेहतर लाभ

देवरिया: सरकार संरक्षित खेती के तहत किसानों की आय बढ़ाने के लिए उन्हें प्रोत्साहित कर रही है। पाली हाउस, सेडनेट हाउस, ग्रीन हाउस के तहत खेती करने की जानकारी दी जा रही है। इसके तहत पूरे साल आफ सीजन में भी सब्जी की खेती कर अधिक लाभ किसान कमा सकते हैं। सरकार पाली हाउस की खेती पर 50 प्रतिशत अनुदान भी दे रही है।

ऐसे होगी खेती

पांच सौ वर्ग मीटर से एक एकड़ क्षेत्रफल में खेत को चारो तरफ से पाइप के सहारे पालीथिन व नेट से घेरा बंदी करते हैं। उसके बाद उसके अंदर सब्जी की बोआई करते हैं। इसके तहत खेती करने से सबसे खास बात यह है कि गर्मी के मौसम में तेज धूप के कारण सब्जियां झुलस कर खराब नहीं होती हैं और पैदावार बेहतर होती है। आफ सीजन की सब्जियों को आसानी से उगाया जाता है और किसान को ज्यादा मुनाफा होता है। पचास फीसद अनुदान

सरकार संरक्षित खेती के तहत पाली हाउस तैयार होने के बाद उसका पचास फीसद अनुदान के रूप में धनराशि देगी। इसके लिए विभाग में प्रपत्र जमा करना होगा और उद्यान विभाग की टीम मौके का निरीक्षण कर रिपोर्ट देगी। उसके बाद किसान के खाते में अनुदान की धनराशि आ जाएगी।

---------------------

पाली हाउस के तहत किसानों को खेती के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके तहत खेती करने पर पचास प्रतिशत का अनुदान सरकार दे रही है। कई किसान आगे आए हैं। इस खेती से बहुत अच्छा लाभ किसान को होता है। सीताराम यादव,

जिला उद्यान अधिकारी

chat bot
आपका साथी