दवा व्यवसायियों के योगदान को याद रखेगा देश: डा. सत्य प्रकाश

केमिस्ट एंड ‌र्ड्रगिस्ट फेडरेशन यूपी के महासचिव सुरेश गुप्ता ने कहा कि आनलाइन दवाओं की विक्री पर रोक लगनी चाहिए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 12:38 AM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 12:38 AM (IST)
दवा व्यवसायियों के योगदान को याद रखेगा देश: डा. सत्य प्रकाश
दवा व्यवसायियों के योगदान को याद रखेगा देश: डा. सत्य प्रकाश

देवरिया: केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर ऐसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह राघव नगर स्थित एक मैरेज हाल में रविवार को हुआ। सबसे पहले नव निर्वाचित अध्यक्ष रणजीत सिंह को मुख्य अतिथि सदर विधायक डा. सत्य प्रकाश मणि ने अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई। उसके बाद अध्यक्ष ने कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष लोकेश गोयल, कोषाध्यक्ष अजय जायसवाल, महामंत्री अनिल गुप्ता, मंत्री एवं मीडिया प्रभारी हिमांशु सिंह, मंत्री राकेश सिंह, संगठन मंत्री सत्येन्द्र शुक्ल को शपथ दिलाई। संबोधित करते हुए सदर विधायक ने कहा कि कोरोना काल में दवा व्यवसायियों के योगदान को देश हमेशा याद रखेगा।

कहा कि आप लोगों ने अपने कार्यों से देश की सेवा की है। आप सभी बधाई के पात्र हैं। भुलाया नहीं जा सकता है। केमिस्ट एंड ‌र्ड्रगिस्ट फेडरेशन यूपी के महासचिव सुरेश गुप्ता ने कहा कि आनलाइन दवाओं की विक्री पर रोक लगनी चाहिए। यह नियम विरुद्ध और गैर कानूनी है। केंद्र सरकार दवा विक्रेताओं की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही है, लेकिन जब तक समाधान नहीं हो जाता है हम अपनी बात मंच से कहते रहेंगे। इसके पूर्व मुख्य अतिथि व आए आगंतुकों का पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। लंबे समय से सेवा देने के लिए दर्जन भर दवा व्यवसायियों को सम्मानित किया गया।

यहां मुख्य रूप से पूर्व विधायक रविन्द्र प्रताप मल्ल, विजय माहेश्वरी, महेन्द्र भागवानी, प्रमोद रूंगटा, जगजीत सिंह सलूजा, आशीष गुप्ता, विजय पटेल, अजय उपाध्याय, केदार नाथ यादव, अनूप महराज, जीवन लाल बरनवाल, अभिषेक शर्मा, दिलीप सिंह, संजय उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

समाज के लोग पंचायत चुनाव लड़ें

देवरिया: भारतवर्षीय गोंड आदिवासी महासभा की बैठक सिचाई विभाग के डाक बंगले पर हुई, जिसमें विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। जिलाध्यक्ष मुंशी प्रसाद गोंड ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आरक्षण जारी होने पर समाज के लोग चुनाव लड़ें। डीएम के प्रयास से गोंड जाति का प्रमाण पत्र जारी हो रहा है। यदि गोंड जाति के लोगों का उत्पीड़न किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर बैजनाथ, जयनंद प्रसाद गोंड, प्रेम कुमार, दरोगा गोंड, जयप्रकाश गोंड आदि मौजूद रहे।

सफलता के लिए स्वयं पर विश्वास जरूरी

देवरिया: राघवनगर स्थित ओम एस्ट्रल संस्था के प्रांगण में मेगा मोटिवेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला सेवा प्राधिकरण के सचिव व न्यायाधीश शिवेंद्र कुमार मिश्र ने कहा कि स्वयं पर विश्वास रखें। अपने दिमाग का रिमोट कंट्रोल दूसरे को न सौंपे। उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में सफल होने के गुर बताए। इस मौके पर संस्था अध्यक्ष केशव धर द्विवेदी, सुष्मिता श्रीवास्तव, लवली राय, अनुराग तिवारी, संतोष विश्वकर्मा, मनीष पांडेय, डा.वीरभद्र मिश्र आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी