परिषद से नहीं आई सूची, आज से होनी है काउंसिलिग

देवरिया के डायट कार्यालय में शिक्षक भर्ती से संबंधित मामले को लेकर बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2020 04:50 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 04:50 PM (IST)
परिषद से नहीं आई सूची, आज से होनी है काउंसिलिग
परिषद से नहीं आई सूची, आज से होनी है काउंसिलिग

जागरण संवाददाता, देवरिया: परिषदीय विद्यालयों में 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए बुधवार से काउंसिलिग शुरू होगी। चार दिन चलने वाली काउंसिलिग की तैयारी में अफसर जुट गए हैं। मंगलवार की शाम तक परिषद से मदर सूची प्राप्त नहीं हुई थी। अधिकारियों का कहना है कि बिना मदर सूची के काउंसिलिग होना कठिन है। इसके लिए बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव से संपर्क किया जा रहा है।

डायट रामपुर कारखाना के सात कक्षों में 50-50 यानी 350 अभ्यर्थियों की काउंसिलिग प्रतिदिन होगी। इसके लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। डायट प्राचार्य राजेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में सदस्य सचिव बीएसए प्रकाश नारायण श्रीवास्तव, राजकीय कस्तूरबा बालिका इंटर कालेज की प्राचार्य विमला राय, एडीआइओएस राम हुजूर प्रसाद के अलावा सभी खंड शिक्षा अधिकारी शामिल रहे। बैठक में परिषद के निर्देशों की जानकारी दी गई। बीएसए ने बताया कि मदर सूची अभी नहीं मिली है। परिषद से पूरे प्रदेश के अभ्यर्थियों की सूची मिली है। जिसमें नाम व उम्र अंकित है। मदर सूची में गुणांक, प्राप्तांक समेत सभी जानकारियां रहती हैं।

chat bot
आपका साथी