अल्जाइमर्स से ग्रसित मरीजों की काउंसिलिग जरूरी

देवरिया में स्वास्थ्य विभाग की गोष्ठी में दिए गए सुझाव।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 11:37 PM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 11:37 PM (IST)
अल्जाइमर्स से ग्रसित मरीजों की काउंसिलिग जरूरी
अल्जाइमर्स से ग्रसित मरीजों की काउंसिलिग जरूरी

देवरिया: सीएमओ कार्यालय के धन्वतरि सभागार में विश्व अल्जाइमर्स दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। सीएमओ डा. आलोक पांडेय ने कहा कि अल्जाइमर्स भूलने की बीमारी है। इसके बारे में अधिकांश लोगों को पता ही नहीं है कि यह है क्या। इसके लिए हमें गांवों कस्बों में गोष्ठी, कैंप व जागरूकता कार्यक्रम करने होंगे। जिससे लोग अधिक से अधिक संख्या में जागरूक हों। अल्जाइमर्स से ग्रसित मरीजों की काउंसिलिग जरूरी है।

एसीएमओ डा. संजय चंद ने कहा कि ऐसे मरीजों के साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए। उन्हें समझाने के साथ ही उन्हें इलाज के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। मनो सामाजिक कार्यकर्ता वर्षा सिंह ने कहा कि इसके तहत एक सप्ताह कार्यक्रम चलेगा। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अंजली श्रीवास्तव व श्रीश वर्मा ने कहा कि अल्जाइमर्स से ग्रसित कई मरीज विभाग में आते हैं, उनकी काउंसिलिग की जाती है। मरीजों की सुविधा के लिए हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया गया है। एसीएमओ डा. राजेंद्र प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद यादव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी