बैंक कर्मी समेत 71 संक्रमित

देवरिया में स्वास्थ्य कर्मियों की भी रिपोर्ट लगातार पॉजिटिव आ रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 10:42 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 10:43 PM (IST)
बैंक कर्मी समेत 71 संक्रमित
बैंक कर्मी समेत 71 संक्रमित

देवरिया: जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। बुधवार को आई रिपोर्ट में 71 लोग संक्रमित पाए गए। इनमें बैंक कैशियर, स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं। लगातार स्वास्थ्य कर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से महकमे में दहशत का माहौल है। अबतक 950 संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ्य हो चुके हैं, जबकि 16 लोगों की मौत हो चुकी है।

भारतीय स्टेट बैंक की शाखा भटनी में तैनात एक कैशियर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा बिदवनिया, भटनी उपनगर के रामलीला मैदान निवासी एक व्यक्ति, भटनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात एक महिला चिकित्सक, खुखुंदू थाने पर तैनात एक स्वास्थ्यकर्मी, देवरिया शहर के राघव नगर निवासी तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सीएमओ कार्यालय लगातार दूसरे दिन बंद रहा। जिसके चलते सीएमओ कार्यालय में तैनात कर्मचारियों को वैकल्पिक व्यवस्था कर अपना काम निपटाना पड़ा। भटनी, गौरीबाजार, रामपुर कारखाना, खुखुंदू स्वास्थ्य केंद्र सील होने के चलते मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मुख्य चिकित्साधिकारी डा.आलोक कुमार पांडेय ने कहा कि जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2187 हो गई है।

chat bot
आपका साथी