अब देवरिया में भर्ती होंगे कोरोना पॉजिटिव मरीज

देवरिया में 75 डाक्टरों की कोरोना अस्पताल के लिए तैनाती हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 10:51 AM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 10:51 AM (IST)
अब देवरिया में भर्ती होंगे कोरोना पॉजिटिव मरीज
अब देवरिया में भर्ती होंगे कोरोना पॉजिटिव मरीज

देवरिया: अब जिला अस्पताल के कोरोना मरीज मेडिकल कालेज गोरखपुर में भर्ती नहीं होंगे। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कोरोना के मरीजों को जनपद के कोविड-19 लेवल वन अस्पताल गौरीबाजार से कोविड-19 लेवल वन समतुल्य अस्पताल सेंट्रल एकेडमी में ही कोरोना पॉजिटिव को भर्ती किया जाएगा।

मंगलवार से मरीजों को भर्ती करने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। मेडिकल कालेज में लगातार कोरोना के मरीजों के भर्ती होने से पर मेडिकल कालेज प्रशासन ने कहा है कि वहां सिर्फ गंभीर मरीजों को ही भर्ती किया जाए।

इसके लिए 75 चिकित्सकों समेत मेडिकल स्टाफ तैनात किया गया है। जिसमें दो शिफ्ट में डाक्टर तैनात होंगे। तैनात डाक्टर व कर्मचारी अपने घर नहीं जा सकेंगे। उन्हें शहर के दो होटलों ठहराया जाएगा। डाक्टर व मेडिकल स्टाफ 14 दिन ड्यूटी करेंगे उसके बाद दूसरे चिकित्सकों की टीम कार्य करेगी।

सीएमओ डा. आलोक पांडेय ने कहा कि देवरिया में ही अब कोरोना के मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जाएगा। गंभीर मरीजों को ही मेडिकल कालेज भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी