मैटर्निटी विग में भी शिफ्ट हुए कोरोना संक्रमित

देवरिया के जिला महिला अस्पताल में एक सप्ताह से मरीजों शिफ्ट करने की तैयारी चल रही थी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 11:00 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 06:05 AM (IST)
मैटर्निटी विग में भी शिफ्ट हुए कोरोना संक्रमित
मैटर्निटी विग में भी शिफ्ट हुए कोरोना संक्रमित

देवरिया: जिले में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सेंट्रल एकेडमी के अलावा एक अन्य कोविड अस्पताल बनाने की तैयारी चल रही थी। डीएम अमित किशोर ने जिला महिला अस्पताल परिसर में 100 बेड मैटर्निटी अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाने का निर्णय लिया। इसमें बेड आदि लगाकर शनिवार की रात कोरोना मरीजों को भर्ती किया गया। यहां 14 मरीज रखे गए हैं।

जिले में दौरे पर आए कमिश्नर जयंत नार्लिकर ने निर्देश दिया था कि यदि विद्यालयों को खोलना पड़ा तो ऐसी स्थिति में हमें सचेत रहना है। ऐसे में कोरोना मरीजों को कोविड समतुल्य अस्पताल सेंट्रल एकेडमी से हटा कर 100 बेड के मैटर्निटी अस्पताल को कोरोना अस्पताल बनाया जाए। उसी के अनुसार तैयारी की गई। यहां पर नए कोरोना मरीजों को भर्ती किया जा रहा है। दूसरी तरफ कोरोना मरीजों के कारण अस्पताल के कर्मचारियों में दहशत का माहौल है। सीएमओ डा. आलोक पांडेय ने कहा कि सौ बेड मैटर्निटी अस्पताल में कोरोना के मरीजों को भर्ती किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी