मझौलीराज में अग्निशमन केंद्र निर्माण के लिए हुआ भूमि पूजन

9 करोड़ दो लाख रुपये की लागत से तैयार होना है अग्निशमन केंद्र -एक करोड़ दो लाख रुपये विभाग को हो चुका है आवंटित

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 04:52 AM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 06:04 AM (IST)
मझौलीराज में अग्निशमन केंद्र निर्माण के लिए हुआ भूमि पूजन
मझौलीराज में अग्निशमन केंद्र निर्माण के लिए हुआ भूमि पूजन

देवरिया : सलेमपुर के मझौलीराज में अग्निशमन केंद्र निर्माण के लिए शुक्रवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन कर दिया गया। निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है। कार्य पूरा करने का समय सितंबर 2021 तक है।

भूमि पूजन सांसद सलेमपुर रवींद्र कुशवाहा, विधायक काली प्रसाद, एसपी डा.श्रीपति मिश्र ने किया। सांसद ने कहा कि हर साल आग से सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल व लोगों के घर जल जाते हैं। इस अग्निशमन केंद्र के खुल जाने से आग लगी की घटनाओं पर काबू पाना आसान होगा और त्वरित गाड़ियां मौके पर एसपी डा. मिश्र ने कहा कि इस अग्निशमन केंद्र का निर्माण 9 करोड़ दो लाख रुपये की लागत से होना है। अभी तक एक करोड़ 10 लाख रुपये आवंटित हो चुका है। इस केंद्र का निर्माण उत्तर प्रदेश पुलिस निगम द्वारा कराया जा रहा है। इस दौरान सीओ वरुण मिश्र, मुख्य अग्निशमन अधिकारी शंकर शरण राय, कोतवाल गिरिजेश तिवारी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी