बिजली कटौती के खिलाफ कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाताबरहज क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से लगातार हो रही बिजली कटौती के खिलाफ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 11:24 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 11:24 PM (IST)
बिजली कटौती के खिलाफ कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन
बिजली कटौती के खिलाफ कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता,बरहज: क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से लगातार हो रही बिजली कटौती के खिलाफ मंगलवार को कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष मुजफ्फर हुसैन मंसूरी के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया। कांग्रेस कार्यकर्ता ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।

कहा कि पिछले एक अगस्त को कांग्रेस की ब्लाक कार्यकारिणी की बैठक हुई थी। जिसमें उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव कौशल त्रिपाठी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामजी गिरि की मौजूदगी में स्थानीय लोगों ने बरहज में अघोषित विद्युत कटौती की शिकायत की थी। जिसके तहत आज ज्ञापन दिया गया। बिजली कटौती बंद नहीं हुई तो विभाग के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।

ज्ञापन देने वालों में कृष्ण चंद्र दीक्षित, ब्लाक अध्यक्ष मुजफ्फर हुसैन मंसूरी, नगर अध्यक्ष मनोज राव, खुर्शीद आलम,विद्या सागर मिश्र,जितेन्द्र जायसवाल, विजय बहादुर शर्मा, प्रहलाद यादव,शंकर मिश्रा,रामछबीला प्रसाद, सुबंश सिंह, पवन पांडेय शामिल रहे।

-

बकाये में 25 उपभोक्ताओं की कटी बिजली

देवरिया: क्षेत्र के मलकौली गांव में विद्युत विभाग व विजिलेंस टीम ने मंगलवार को बकाया वसूली को लेकर जांच की। इस दौरान बकाये में 25 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे गए।

एसडीओ नवदीप सिंह व विजिलेंस प्रभारी अभय नारायण सिंह, जेई विरेंदर कुमार, सिपाही रामअतार, हनुमान यादव, रामजी चौहान टीम के साथ गांव में पहुंचे। जिस उपभोक्ता का बिल बकाया पाया गया, उसका कनेक्शन काट दिया गया। एसडीओ ने बकाया धनराशि शीघ्र जमा न करने पर उपभोक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी दी। जिस उपभोक्ता के घर में ऊर्जा मीटर नहीं लगा था वहां लगाया गया।

एसडीओ ने कहा कि कनेक्शन काटने के बाद अगर कोई बिजली उपभोग करते पाया गया तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी