कोरोना को लेकर सोशल मीडिया पर टिप्पणी, तीन पर मुकदमा

देवरिया में सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी को लेकर पुलिस ने कार्रवाई की है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 11:00 AM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 11:00 AM (IST)
कोरोना को लेकर सोशल मीडिया पर टिप्पणी, तीन पर मुकदमा
कोरोना को लेकर सोशल मीडिया पर टिप्पणी, तीन पर मुकदमा

देवरिया: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच कुछ युवकों ने सोशल मीडिया पर कोरोना को लेकर टिप्पणी करनी शुरू कर दी है। इधर हाल के दिनों में तीन युवकों ने एक नई बात सोशल मीडिया पर शेयर की है। जिसमें कहा है कि प्रशासन द्वारा कोरोना को लेकर गलत जानकारी दी जा रही है। साथ ही संक्रमित मरीज के जल्द ठीक होकर घर आने को लेकर सवाल किया है, इसे प्रशासन की लापरवाही कहा है। साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों पर भी अंगुली उठाई है। इस मामले में एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने अखिलेश कुमार निवासी बनकटा तिवारी थाना भटनी, ओम नारायण, अनिल सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले की विवेचना सीओ सिटी को सौंपी गई है।

आयुष चिकित्सक होम क्वारंटाइन

रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात संविदा आयुष चिकित्सक ने अपने को होम क्वारंटाइन कर लिया है। चिकित्सक ने रामचक की एक महिला का उपचार किया था। जिसकी रिपोर्ट कुछ दिन पूर्व कोरोना पॉजिटिव आई। चिकित्सा अधीक्षक डॉ धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि चिकित्सक का नमूना जांच के लिए भेजा गया है।

--------

chat bot
आपका साथी