नाला साफ कर सड़क पर रख दिया सिल्ट, दुश्वारियां बढ़ी

नगर पालिका प्रशासन अभी तक फोरलेन किनारे स्थित मुख्य नालों का सफाई कार्य पूरा नहीं कर पाया है। कुछ दिनों से छोटे पोकलैंड से सिल्ट निकालने का काम शुरू किया गया है। फोरलेन के पूरब तरफ स्थित नाले की सिल्ट निकालने का कार्य चल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 01:31 AM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 01:31 AM (IST)
नाला साफ कर सड़क पर रख दिया सिल्ट, दुश्वारियां बढ़ी
नाला साफ कर सड़क पर रख दिया सिल्ट, दुश्वारियां बढ़ी

देवरिया: नगर पालिका प्रशासन जलभराव से मुक्ति दिलाने की तैयारी का भले ही दावा कर रहा है लेकिन लेकिन अभी मुख्य नालों का सिल्ट सफाई कार्य पूरा नहीं हो पाया है। नाले से निकली गंदगी को सड़क पर ही छोड़ दिया गया है। जिसके चलते आम लोगों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है।

नगर पालिका प्रशासन अभी तक फोरलेन किनारे स्थित मुख्य नालों का सफाई कार्य पूरा नहीं कर पाया है। कुछ दिनों से छोटे पोकलैंड से सिल्ट निकालने का काम शुरू किया गया है। फोरलेन के पूरब तरफ स्थित नाले की सिल्ट निकालने का कार्य चल रहा है।

सिविल लाइन स्थित बीएसएनएल कार्यालय से जिला पंचायत कार्यालय के सामने तक सड़क पर गंदगी फैली हुई है। बारिश के कारण कीचड़ व गंदगी सड़क पर पसर गई है। जिससे दुर्गंध उठ रहा है। लोगों को आने व जाने में परेशानी हो रही है। पश्चिम पटरी स्थित नाले की सफाई अभी शुरू नहीं हो पाई है। ऐसे में बारिश होने पर शहर का पानी आसानी से नहीं निकलेगा। नगर पालिका देवरिया के ईओ रोहित सिंह ने बताया कि फोरलेन के दोनों किनारे के मुख्य नालों की सफाई कार्य में तेजी की जा रही है। पूरब पटरी पर सफाई कार्य पूरा होने पर पश्चिम पटरी के नाले की सफाई शुरू की जाएगी। 22 जून तक सफाई कार्य पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है। नाला ध्वस्त, नहीं कराया मरम्मत

टाउनहाल गेट के सामने नाला ध्वस्त हो गया है। लोक निर्माण विभाग की तरफ से अभी तक मरम्मत कार्य नहीं कराया गया है। जिसके कारण बारिश होने पर जलभराव की समस्या दूर करने में बाधा आएगी।

chat bot
आपका साथी