तीन साल बाद बढ़ाए गए जमीन के सर्किल रेट

देवरिया में कई जगहों पर बाजार व सर्किल रेट में था अंतर13 अगस्त से लागू होगी पुनरीक्षित मूल्यांकन सूची।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 10:24 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 10:24 PM (IST)
तीन साल बाद बढ़ाए गए जमीन के सर्किल रेट
तीन साल बाद बढ़ाए गए जमीन के सर्किल रेट

देवरिया: दो दिन बाद जिले के कई इलाकों में जमीनों की बैनामे का रेट बढ़ जाएगा। 13 अगस्त से पुनरीक्षित मूल्यांकन सूची लागू हो जाएगी। शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के आवासीय जमीनों सर्किल रेट में इजाफा किया गया है। कई जगहों पर जमीनों के बाजार मूल्य व सर्किल रेट में बड़ा अंतर था। जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने पांच फीसद से लेकर 20 फीसद तक सर्किल रेट बढ़ाए हैं। हालांकि खेती योग्य जमीनों का सर्किल रेट यथावत है।

वर्ष 2016 में नोटबंदी के कारण जमीनों की खरीद फरोख्त पर काफी असर पड़ा था। इसको देखते हुए वर्ष 2017 में सर्किल रेट में वृद्धि की गई। नोटबंदी का असर यह रहा है कि जमीनों की बिक्री कम हो गई। जिससे राजस्व भी घट गया। आय घटने पर वर्ष 2018 में पुराना रेट ही लागू किया गया। 2019 में भी पुराना रेट ही लागू किया गया। इधर कोरोना संक्रमण काल में राजस्व वृद्धि के लिए सरकार ने सर्किल रेट बढ़ाने की हरी झंडी दी। एआइजी स्टांप डा.राधाकृष्ण मिश्र ने बताया कि वर्तमान में प्रचलित बाजार दर के अनुरूप पुनरीक्षित किया गया है। पुनरीक्षित वार्षिक मूल्यांकन सूची 13 अगस्त से प्रभावी होगी।

chat bot
आपका साथी