मुख्यमंत्री ने 46516.81 लाख की 159 परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास

कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एनआइसी में आनलाइन कार्यक्रम के दौरान राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद डीएम अमित किशोर एसपी डा.श्रीपति मिश्र सीडीओ शिव शरणप्पा जीएन नपा अध्यक्ष अलका सिंह अजय शाही श्रीनिवास मणिप्रमोद शाही आदि मौजूद रहे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 10:51 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 10:51 PM (IST)
मुख्यमंत्री ने 46516.81 लाख की 159 परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास
मुख्यमंत्री ने 46516.81 लाख की 159 परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास

देवरिया: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले को आनलाइन कार्यक्रम में कई सौगात दी। उन्होंने कुल 46516.81 लाख की 159 परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण व शिलान्यास किया, जिसमें 38284.27 लाख की 131 परियोजनाओं का शिलान्यास व 8232.54 लाख रुपये की 28 परियोजनाओं का लोकार्पण शामिल है।

कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एनआइसी में आनलाइन कार्यक्रम के दौरान राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद, डीएम अमित किशोर, एसपी डा.श्रीपति मिश्र, सीडीओ शिव शरणप्पा जीएन, नपा अध्यक्ष अलका सिंह, अजय शाही, श्रीनिवास मणि,प्रमोद शाही आदि मौजूद रहे।

इन प्रमुख परियोजनाओं का किया शिलान्यास

नगर पालिका देवरिया में कूड़ा छांटने के लिए मैटेरियल रिकवरी फैसेलिटी सेंटर (एमएफआर सेंटर) का निर्माण लागत 37.71 लाख, नगर पालिका के कूड़ा डंपिग ग्राउंड (उसरा बाजार में स्थित) के बाउंड्रीवाल, गेट व ग्रिल निर्माण कार्य लागत 309.02 लाख, बरहज नगर पालिका के अलावा रामपुर कारखाना, भटनी, गौरीबाजार, बरियारपुर, रुद्रपुर, सलेमपुर, लार, मझौलीराज व भाटपाररानी नगर पंचायत में एमएफआर सेंटर का निर्माण कार्य प्रत्येक जगहों पर लागत 39.35 लाख, लार नगर पंचायत में गो आश्रय स्थल का निर्माण लागत 165 लाख, भाटपाररानी नगर पंचायत के कूड़ा निस्तारण के लिए बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य ग्राम पिपरहिया में लागत 30.77 लाख रुपये सहित अन्य परियोजनाएं शामिल हैं।

इन प्रमुख परियोजनाओं का किया लोकार्पण

ग्राम पंचायत चुरिया में यात्री विश्रामालय के दो कक्ष का निर्माण लागत 5.21 लाख, महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज में खडं़जा कार्य 3.37 लाख, बरहज व रुद्रपुर में पशु चिकित्सालय का निर्माण कार्य 40.28-40.28 लाख रुपये, राजकीय पालीटेक्निक में आर्किटेक्चर ब्लाक फेज एक 170.20 लाख, पड़री बाजार में पशु चिकित्सालय आवासीय व अनावासीय भवन निर्माण 84.04 लाख आदि।

मुख्यमंत्री ने की यह घोषणा

-शहीद रामचंद्र विद्यार्थी के नाम पर बनेगा संग्रहालय

-शहीद सोना सोनार के नाम पर सेतु का होगा नामकरण

-देवरिया क्लब में तीन करोड़ की लागत से पार्क व बहुपयोगी हाल का निर्माण होगा, जिसका नामकरण पूर्व विधायक जन्मेजय सिंह के नाम पर रखा जाएगा

-जिला अस्पताल में डायलिसिस शीघ्र शुरू किया जाएगा

बकाया चीनी मिल भुगतान का दिए निर्देश

मुख्यमंत्री ने किसानों की समस्याओं को देखते हुए कहा कि गन्ना विभाग व जिला प्रशासन प्रतापपुर चीनी मिल पर गन्ना किसानों के बकाया भुगतान के लिए कार्रवाई करें।

chat bot
आपका साथी