गांवों में शौचालयों की जांच, असंतुष्ट दिखे कंसल्टेंट

भारत सरकार की टीम ने आधा दर्जन गांवों में की शौचालयों की जांच

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 10:55 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 10:55 PM (IST)
गांवों में शौचालयों की जांच, असंतुष्ट दिखे कंसल्टेंट
गांवों में शौचालयों की जांच, असंतुष्ट दिखे कंसल्टेंट

देवरिया : भारत सरकार के आइसी कंसल्टेंट डा. विश्व रंजन ने शुक्रवार को तीन विकास खंडों में आधा दर्जन ग्राम पंचायतों का स्थलीय सत्यापन किया। इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्मित शौचालयों से कंसल्टेंट असंतुष्ट दिखे। साथ ही उन्होंने लाभार्थियों से शौचालय उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। हालांकि जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा उन्हीं ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है, जहां सौ फीसद शौचालयों का निर्माण पूर्ण हो चुका है।

डा. विश्वरंजन सदर विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत रघवापुर पहुंचे, जहां शौचालयों के उपयोग के बारे में लोगों से खुलकर बात की। ररतनपुर उर्फ लाहिलपार में भी शौचालय और नालियों का सत्यापन किया। साथ ही लाभार्थियों की सूची में पांच नाम चयन कर जांच की, जिसमें कुछ सही पाए गए तो कुछ मानक के विपरीत मिले। भटनी विकास खंड के बरडीहा, पिपरा शुक्ल, बेलवा बाबू में शौचालय उपयोग के बारे में लोगों से फीड बैक लिया। इसके बाद भलुअनी विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायतों शौचालय उपयोग के बारे में जानकारी ली। इस दौरान जिला कंसल्टेंट राजेश कुमार यादव, चंद्रप्रकाश राय, राजेश मणि, सहायक विकास अधिकारी पंचायत रविद्र सिंह कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी